सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Tent city inaugurated in Gandhi Sagar, CM said- Gandhi Sagar will become a new adventure hub with wat

MP News: गांधी सागर में  टेंट सिटी का लोकार्पण,सीएम बोले- वाटर स्पोर्ट्स से गांधीसागर बनेगा नया एडवेंचर हब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 12 Sep 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गांधीसागर अब गिद्धों और चीतों के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स के रोमांच के लिए भी नई पहचान बनाएगा। उन्होंने मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ करते हुए टेंट सिटी का लोकार्पण किया।

MP News: Tent city inaugurated in Gandhi Sagar, CM said- Gandhi Sagar will become a new adventure hub with wat
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गांधीसागर अब केवल गिद्धों और चीतों के लिए ही मशहूर नहीं रहेगा, बल्कि यहां वाटर स्पोर्ट्स का असाधारण रोमांच भी नई पहचान बनेगा। उन्होंने शुक्रवार को मंदसौर जिले में आयोजित गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित टेंट सिटी का भी लोकार्पण किया। डॉ. यादव ने कहा कि गांधीसागर बांध का कैचमेंट एरिया और बैकवॉटर का प्राकृतिक नजारा स्विट्जरलैंड की वादियों से भी ज्यादा मनोहारी है। चंबल नदी के किनारे स्थित यह इलाका जल और वन्यजीव पर्यटन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में जलमार्ग आवागमन का प्रमुख साधन थे और अब आधुनिक युग में भी पानी से जुड़ी गतिविधियां पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोल रही हैं। सीएम भाजपा की एक बैठक और वीसी के बाद रात होने से गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में ही रात्रि विश्राम के लिए रूक गए। 
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP Scam: टेंडर रद्द, खूंटी पर टांगे नियम, साइंस हाउस को हर कदम पर पहुंचाया फायदा, ऐसे खेला गया करोड़ों का खेल
विज्ञापन
विज्ञापन


चंबल का सीधा संबंध गंगा से जुड़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल का संबंध सीधे गंगा से जुड़ा है। शिप्रा नदी चंबल में मिलती है और यही धारा आगे यमुना से जुड़कर गंगा में समाहित हो जाती है। उन्होंने बताया कि चंबल नदी का पानी स्वच्छता के मामले में सर्वोत्तम माना जाता है। उन्होंने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट की शुरुआत मां चंबल की आरती, मां सरस्वती की पूजा और कन्या पूजन से की।

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रोजेक्ट चीता को मिला नवाचार अवॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी मध्य प्रदेश की पहचान

पर्यटन से बढ़ेंगे रोजगार
डॉ. यादव ने कहा कि गांधीसागर में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। यहां जेट स्की, बोट सफारी, पैरामोटरिंग, जंगल सफारी जैसी रोमांचक गतिविधियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। यह पहल न केवल पर्यटकों को नया अनुभव देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विरासत से विकास” के नारे को धरातल पर उतारते हुए राज्य सरकार जल संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दे रही है।

ये भी पढ़ें-  MP News: एक साथ आए दिग्विजय-कमलनाथ, कहा- मतभेद रहे, मनभेद नहीं; जानें क्याें अलग हुए थे, अब क्या फायदा होगा?

चंबल क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि गांधीसागर और चंबल क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। विधायक चंदन सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल से मंदसौर और नीमच जिले को 100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास सौगात मिली है। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में 50 शानदार टेंटों वाली यह सिटी पर्यटकों को हर मौसम में आरामदायक ठहरने की सुविधा देती है। यहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, हस्तशिल्प कार्यशालाएं और इनडोर खेल भी आकर्षण का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें-  MP News: भाजपा ने विधायक शाक्य के गृहयुद्ध वाले बयान से किया किनारा, कांग्रेस ने भी खारिज की आशंका

सीएम ने चम्बल नदी में क्रूज़ की सवारी की और गीत गुनगुनाए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाम को चम्बल नदी की अद्भुत और मनमोहक छटा का अनुभव करते हुए क्रूज़ की सवारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गीत भी गुनगुनाए तथा क्रूज़ में बज रहे गीतों का आनंद लेकर सभी के बीच एक आत्मीय माहौल बना दिया। चम्बल नदी की निर्मल धाराओं पर आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताया। हरियाली से आच्छादित नदी किनारे, घने वृक्षों की श्रृंखलाएं और पक्षियों का कलरव एक अलौकिक वातावरण प्रस्तुत कर रहे थे। कभी लहरों की मधुर ध्वनि तो कभी ठंडी हवाओं का स्पर्श—इन सबने इस यात्रा को और भी रोमांचक और आनंददायी बना दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि चम्बल का यह नैसर्गिक सौंदर्य प्रदेश के पर्यटन को नई पहचान देगा। यहाँ की स्वच्छ जलधारा और प्राकृतिक वातावरण न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी आत्मिक सुकून प्रदान करेगा।
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed