सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: The case of deforestation in Singrauli has reached the AICC, and a high-profile committee has been fo

MP News: सिंगरौली में जंगल कटाई का मामला AICC तक पहुंचा,घिराली कोल ब्लॉक की जांच के लिए बनी हाई-प्रोफाइल कमेटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 08 Dec 2025 09:55 AM IST
सार

सिंगरौली के घिराली कोल ब्लॉक में बड़े पैमाने पर हो रही पेड़ कटाई का मामला अब AICC तक पहुंच गया है। पर्यावरणीय नुकसान और वन नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं की एक तथ्य-अन्वेषण समिति गठित की है। समिति 11 दिसंबर को सिंगरौली जाकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बातचीत कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगी और इसे पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी।

विज्ञापन
MP News: The case of deforestation in Singrauli has reached the AICC, and a high-profile committee has been fo
पीसीसी भोपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी के सिंगरौली जिले के घिराली कोल ब्लॉक में तेजी से हो रही बड़े पैमाने की पेड़ कटाई ने अब राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक ध्यान खींच लिया है। पर्यावरणीय नुकसान और वन क्षेत्र पर मंडरा रहे खतरे को गंभीर मानते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष तथ्य-अन्वेषण समिति का गठन कर दिया है। यह समिति 11 दिसंबर को सिंगरौली पहुंचकर ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लेगी। समिति की जिम्मेदारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को सौंपी गई है। पार्टी का आरोप है कि घिराली कोल ब्लॉक में जंगलों की कटाई असामान्य और बेकाबू रफ्तार से की जा रही है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय आबादी और प्राकृतिक संसाधनों पर भी संकट गहराता जा रहा है।
Trending Videos


पेड़ नहीं, जड़ से उखाड़े जा रहे जंगल
कांग्रेस का दावा है कि कोल ब्लॉक क्षेत्र में भारी मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर पेड़ों को जड़ से उखाड़ा जा रहा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस पूरी प्रक्रिया में वन संरक्षण कानून और पर्यावरणीय मानकों की गंभीर अनदेखी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिग्गज नेताओं की टीम उतरेगी मैदान में
जांच के लिए गठित समिति में प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता शामिल हैं, जिनमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, बाला बच्चन, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, मीनाक्षी नटराजन, हिना कावर, विक्रांत भूरिया और ओंकार मरकाम शामिल हैं।


यह भी पढ़ें-बर्फीली हवाओं की गिरफ्त में मध्यप्रदेश, आज कई शहरों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट


11 दिसंबर को सिंगरौली में ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगी कमेटी
कांग्रेस के अनुसार समिति सिंगरौली पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, आदिवासी समुदायों, विस्थापित परिवारों और संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत करेगी। जांच के दौरान यह पड़ताल होगी कि जंगल कटाई की वास्तविक मात्रा कितनी है। पर्यावरणीय और वन स्वीकृतियां नियमों के अनुसार ली गईं या नहीं,स्थानीय समुदायों से सहमति और सलाह क्यों नहीं ली गई। क्या कोल ब्लॉक आवंटन और कटाई प्रक्रिया में कोई अनियमितता या जल्दबाजी हुई। इसके बाद समिति विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस नेतृत्व को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें-भोपाल में प्रदूषण नियंत्रण की नई रणनीति, सड़क किनारे पक्के होंगे कच्चे हिस्से, उड़ती धूल पर लगाम


कांग्रेस के आरोप, जंगल ही नहीं, जीवन पर हमला
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला सिर्फ कोल ब्लॉक का नहीं, बल्कि सिंगरौली की पारिस्थितिकी, जलस्रोतों और आदिवासी आजीविका से जुड़ा है। पार्टी का आरोप है कि हजारों पेड़ एक साथ काटे जाने से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है।कांग्रेस ने यह भी कहा कि ग्राम सभाओं, सार्वजनिक सुनवाई और पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन जैसी प्रक्रियाओं को या तो नजरअंदाज किया गया या औपचारिकता मात्र निभाई गई। पार्टी का आरोप है कि संवेदनशील वन क्षेत्र में इतनी तेज़ी से मंजूरी और कटाई सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े करती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed