{"_id":"69007b9b8bf7825bdb0ff46d","slug":"mp-news-the-state-government-will-take-a-loan-of-rs-5-200-crore-on-october-29-which-will-be-spent-on-develop-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर लेगी 5,200 करोड़ का ऋण, विकास कार्यों और योजनाओं पर खर्च होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर लेगी 5,200 करोड़ का ऋण, विकास कार्यों और योजनाओं पर खर्च होगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 28 Oct 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर को 5,200 करोड़ का नया कर्ज लेगी, जो स्थापना दिवस से पहले विकास योजनाओं के लिए होगा। वित्त वर्ष में कुल उधार 42,600 करोड़ तक पहुंचेगा। वहीं, कुल कर्जबोझ 4.64 लाख करोड़ होगा।
वल्लभ भवन, भोपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राज्य सरकार मंगलवार को 5,200 करोड़ रुपये का नया उधार लेने की तैयारी कर रही है। इस राशि का भुगतान 29 अक्टूबर को होगा, जो प्रदेश के स्थापना दिवस से ठीक पहले आ रही है। यह पैसा विकास परियोजनाओं, लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को भुगतान और अन्य जरूरी खर्चों पर लगेगा। सूत्रों के मुताबिक, यह कर्ज दो हिस्सों में आएगा। पहला 2,700 करोड़ और दूसरा 2,500 करोड़। ये वित्त वर्ष 2024-25 के 20वें और 21वें उधार के रूप में दर्ज होंगे। इसके बाद इस साल का कुल कर्ज 42,600 करोड़ रुपये हो जाएगा। पहली किस्त अक्टूबर 2046 तक और दूसरी 2047 तक ब्याज के साथ चुकानी होगी। केंद्र की मंजूरी से आरबीआई के जरिए लिया जा रहा यह ऋण सिंचाई, बिजली परियोजनाओं और सामाजिक विकास जैसे उत्पादक क्षेत्रों में खर्च होगा।
ये भी पढ़ें- MP News: गुना की घटना पर सीएम डॉ. यादव बोले- कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
पिछले महीनों में भी सरकार ने कई बार उधार लिया। 1 अक्टूबर को 3,000 करोड़, सितंबर में 9 को 4,000 करोड़, 23 को 3,000 करोड़ और 30 को 3,000 करोड़ का कर्ज मिला था। इस वित्त वर्ष में अब तक 20 से ज्यादा बार कर्ज लिया गया है, जिससे कुल राज्य का कर्जबोझ करीब 4.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया। फिर भी, सरकार का कहना है कि यह राजकोषीय लक्ष्यों के दायरे में है।
ये भी पढ़ें- Nationwide SIR: एमपी में फिर जांची जाएगी मतदाताओं की 'हकीकत', वोटर लिस्ट फ्रीज, घर-घर आएंगे बीएलओ
ये भी पढ़ें- MP News: गुना की घटना पर सीएम डॉ. यादव बोले- कानून तोड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले महीनों में भी सरकार ने कई बार उधार लिया। 1 अक्टूबर को 3,000 करोड़, सितंबर में 9 को 4,000 करोड़, 23 को 3,000 करोड़ और 30 को 3,000 करोड़ का कर्ज मिला था। इस वित्त वर्ष में अब तक 20 से ज्यादा बार कर्ज लिया गया है, जिससे कुल राज्य का कर्जबोझ करीब 4.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया। फिर भी, सरकार का कहना है कि यह राजकोषीय लक्ष्यों के दायरे में है।
ये भी पढ़ें- Nationwide SIR: एमपी में फिर जांची जाएगी मतदाताओं की 'हकीकत', वोटर लिस्ट फ्रीज, घर-घर आएंगे बीएलओ