{"_id":"68c239e5f4906af8db0bf51b","slug":"mp-news-two-duplex-properties-of-sarvesh-builders-and-developers-sealed-in-village-borda-auction-will-be-hel-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: रेरा कोर्ट के आदेश पर सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो डुप्लेक्स संपत्तियां सील, जल्द होगी नीलामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: रेरा कोर्ट के आदेश पर सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो डुप्लेक्स संपत्तियां सील, जल्द होगी नीलामी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:30 AM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के ग्राम बोरदा में न्यायालय रेरा एवं हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो डुप्लेक्स संपत्तियों को सील कर दिया। दोनों संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 40-40 लाख रुपये आँकी गई है और उनकी नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

सील की कार्रवाई करते जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
न्यायालय रेरा एवं हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत भोपाल के ग्राम बोरदा स्थित सर्वेश बिल्डर्स एंड डेवलपर्स की दो संपत्तियों को राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन एवं तहसीलदार यशवर्धन सिंह के मार्गदर्शन में की गई। पहला प्रकरण (M-BPL-19A0936), 9 सितम्बर 2025 का है। इसमें भागीदार विवेक मिश्रा आत्मज आर.सी. मिश्रा (कॉसमॉस रागा) की बिल्डर ऑफिस डुप्लेक्स क्रमांक 46, क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट को सील किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये आँकी गई है। दूसरा प्रकरण (M-BPL-21-0200), 10 सितम्बर 2025 का है। इसमें ग्राम बोरदा स्थित डुप्लेक्स क्रमांक 51, क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट को सील किया गया। इसकी अनुमानित कीमत भी करीब 40 लाख रुपये है। राजस्व टीम ने बताया कि दोनों संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: कोलकाता से आए 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले- पीएम मित्रा पार्क देगा कपड़ा उद्योग को नया आयाम

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: कोलकाता से आए 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले- पीएम मित्रा पार्क देगा कपड़ा उद्योग को नया आयाम
विज्ञापन
विज्ञापन