{"_id":"63317e8e803ed93fbe29e9c5","slug":"mp-weather-change-again-rain-warning-in-six-divisions-and-five-district-on-26-september","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: मौसम में फिर बदलाव, इन 6 संभागों में बारिश के आसार, जानें विभाग का पूर्वानुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: मौसम में फिर बदलाव, इन 6 संभागों में बारिश के आसार, जानें विभाग का पूर्वानुमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 26 Sep 2022 03:57 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार 26 सितंबर 2022 को छह संभागों और पांच जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में सागर संभाग के तहत आने वाले जिलों में आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे कुछ इलाकों, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। प्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Trending Videos
एमपी मौसम विभाग ने आज सागर संभाग में कुछ स्थानों और भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के साथ बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर और श्योपुरकला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। सागर संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 से 4 दिन मध्यप्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि वर्तमान में चार सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। इसके अतिरिक्त आंध्रप्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है और बारिश हो रही है। आंध्रा कोस्ट पर बने चक्रवात यदि कम दबाव के क्षेत्र में बदलकर आगे बढ़ता है तो ऐसी स्थिति में दो-तीन दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इस बार मानसून अपने तय समय पर इंदौर से विदा होगा।
अभी सिर्फ बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में बारिश का दौर रहेगा। वहीं राजस्थान से लगे ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में मिल रही नमी से इन स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है। 26 सितंबर यानी सोमवार को पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर और अनुपपुर जिलों में छुट-पुट बारिश की संभावना है। 30 सितंबर से आधे एमपी में मौसम शुष्क होने लगेगा। मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई 15 अक्टूबर के आसपास मानी जाती है। राजस्थान में विदाई घोषित होने के एक सप्ताह के अंदर यह मध्यप्रदेश से भी विदा हो जाता है।
बता दें, मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक 45 इंच बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 1162.4 मिमी. बारिश हो चुकी है। जो अभी तक होने वाली सामान्य बारिश 937.9 मिमी. की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। यह सामान्य 38 इंच से 24 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में 71 इंच, भोपाल में 70 और राजगढ़ में 69 इंच हुई। प्रदेश के 32 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

कमेंट
कमेंट X