{"_id":"68bcea889afff3f5c2023779","slug":"mp-weather-rain-system-weakened-in-madhya-pradesh-relief-from-heavy-rain-today-light-rain-will-continue-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: प्रदेश में बारिश का सिस्टम पड़ा कमजोर, 6 जिलों में हुई हल्की बारिश, अगले 3 दिन भारी बारिश से राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: प्रदेश में बारिश का सिस्टम पड़ा कमजोर, 6 जिलों में हुई हल्की बारिश, अगले 3 दिन भारी बारिश से राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 07 Sep 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
सार
रविवार को प्रदेश के 6 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहा। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिस वजह से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।

मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। जिस वजह से अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। जबकि हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को प्रदेश के 6 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मौसम साफ रहा जबकि कुछ जिलों में बादल छाए रहे।
अगले तीन नहीं होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ शामिल हैं। इस वजह से कई जिलों में बारिश का दौर रहा लेकिन लेकिन अगले तीन दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
यह भी पढ़ें-ग्वालियर के कई भाजपा और बसपा समर्थक कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ ने वोट चोर गद्दी छोड़ के लगवाए नारे
अब तक 40.6 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 40.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 111 प्रतिशत है। अब तक 32.8 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां 63.8 इंच बारिश हो चुकी है। गुना में सामान्य से 30.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। श्योपुर में 56 इंच, मंडला में 55.9 इंच, अशोकनगर में 53.9 इंच और रायसेन में 55.8 इंच बारिश हुई है। सबसे कम बारिश वाले 5 जिले इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं। खरगोन में सबसे कम 25.6 इंच, बुरहानपुर में 25.8 इंच, शाजापुर में 26.2 इंच, खंडवा में 26.4 इंच और बड़वानी में 26.5 इंच बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी का हो रहा विसर्जन, बड़ी मूर्तियों को क्रेन से कर रहे विसर्जित
.

Trending Videos
अगले तीन नहीं होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ शामिल हैं। इस वजह से कई जिलों में बारिश का दौर रहा लेकिन लेकिन अगले तीन दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-ग्वालियर के कई भाजपा और बसपा समर्थक कांग्रेस में शामिल, पीसीसी चीफ ने वोट चोर गद्दी छोड़ के लगवाए नारे
अब तक 40.6 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 40.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 111 प्रतिशत है। अब तक 32.8 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां 63.8 इंच बारिश हो चुकी है। गुना में सामान्य से 30.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। श्योपुर में 56 इंच, मंडला में 55.9 इंच, अशोकनगर में 53.9 इंच और रायसेन में 55.8 इंच बारिश हुई है। सबसे कम बारिश वाले 5 जिले इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं। खरगोन में सबसे कम 25.6 इंच, बुरहानपुर में 25.8 इंच, शाजापुर में 26.2 इंच, खंडवा में 26.4 इंच और बड़वानी में 26.5 इंच बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- भोपाल में ढोल-ढमाकों के साथ गणेश जी का हो रहा विसर्जन, बड़ी मूर्तियों को क्रेन से कर रहे विसर्जित
.