{"_id":"68c22da50341c6378f077bda","slug":"mp-weather-today-heavy-rain-alert-in-mandla-dindori-anuppur-balaghat-of-mp-today-light-rain-forecast-in-bh-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: बालाघाट में हुई 1 इंच बारिश, खजुराहो में 35 डिग्री पहुंचा पारा, 15 के बाद भीगेगा का पूरा प्रदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: बालाघाट में हुई 1 इंच बारिश, खजुराहो में 35 डिग्री पहुंचा पारा, 15 के बाद भीगेगा का पूरा प्रदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुवार को बालाघाट के मलाजखंड में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं नर्मदापुरम और मंडल में भी आधा इंच के करीब बारिश हुई। नरसिंहपुर और डिंडोरी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। जबकि खजुराहो का तापमान लगातार दूसरे दिन 35 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां कई जिलों में बारिश हो रही है, वहीं कई जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को बालाघाट के मलाजखंड में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं नर्मदापुरम और मंडल में भी आधा इंच के करीब बारिश हुई। नरसिंहपुर और डिंडोरी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। जबकि खजुराहो का तापमान लगातार दूसरे दिन 35 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिली रही। कई जिलों के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी गई।मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, लेकिन ये प्रदेश से दूर है। इस वजह से कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है। बाकी में सूखा है। 15 सिंतंबर के बाद एक बार फिर से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, दमोह में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही बैतूल,नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, देवास, सीहोर, भिंड, मुरैना, दतिया/, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सीधी, सिंगरौली जिले में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-आरजीपीवी के हास्टलों में पेयजल का संकट,खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे छात्र,आंदोलन की दी चेतावनी
अब तक कोटे से 4.4 इंच बारिश ज्यादा हुई
प्रदेश में औसत 41.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। 4.6 इंच पानी ज्यादा गिर गया है। 30 जिले-भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है।
यह भी पढ़ें-आगामी त्यौहारों पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत, भोपाल मंडल से चलेगी दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

Trending Videos
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, दमोह में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही बैतूल,नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, देवास, सीहोर, भिंड, मुरैना, दतिया/, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सीधी, सिंगरौली जिले में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-आरजीपीवी के हास्टलों में पेयजल का संकट,खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे छात्र,आंदोलन की दी चेतावनी
अब तक कोटे से 4.4 इंच बारिश ज्यादा हुई
प्रदेश में औसत 41.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। 4.6 इंच पानी ज्यादा गिर गया है। 30 जिले-भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है।
यह भी पढ़ें-आगामी त्यौहारों पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत, भोपाल मंडल से चलेगी दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें
MP Weather Today: एमपी के मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर-बालाघाट तेज आज बारिश का अलर्ट,भोपाल हल्की की बारिश का अनुमान
MP Weather Today: Heavy rain alert in Mandla, Dindori, Anuppur-Balaghat of MP today, light rain forecast in Bhopal