सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   New initiative for health services in tribal areas: CM flags off 6 mobile medical units

जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल: सीएम ने दिखाई 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 01 Nov 2025 08:53 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये यूनिट्स प्रदेश के आलीराजपुर, खंडवा, धार और झाबुआ जैसे चार जनजातीय बहुल जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगी।

विज्ञापन
New initiative for health services in tribal areas: CM flags off 6 mobile medical units
सीएम ने 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में यह सरकार का एक बड़ा कदम है। शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 6 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये यूनिट्स प्रदेश के आलीराजपुर, खंडवा, धार और झाबुआ जैसे चार जनजातीय बहुल जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: CM बोले- विकसित मध्यप्रदेश 2047 हमारा भविष्य का रोडमैप है, ओंकारेश्वर में 27वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शुरू की गई धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान के माध्यम से राज्य के दूरस्थ जनजातीय इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाया जा रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में पहले से ही प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) के तहत 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स संचालित की जा रही हैं। अब इन 6 नई यूनिट्स के जुड़ने से यह संख्या बढ़कर 72 हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएस ने पेश किया ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047’ का विजन, दिखी प्रदेश के 25 साल आगे की झलक

इन मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से दूरस्थ जनजातीय ग्रामों में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, दवा वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, आभा आईडी निर्माण, फिजियोथेरेपी और पैथोलॉजी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसे ग्राम भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ेगे जहां 10 किलोमीटर के दायरे में कोई स्थायी अस्पताल नहीं है। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार का उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहना पड़े। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से जनजातीय अंचलों में चिकित्सा पहुंचाने की दिशा में ठोस बदलाव आएगा।”
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed