{"_id":"6953966de2ce242c300564fe","slug":"opposing-parliamentary-laws-is-against-the-federal-structure-union-minister-shivraj-said-the-punjab-governmen-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"संसद के कानूनों का विरोध संघीय ढांचे के खिलाफ: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले-राहुल गांधी कल्पनालोक में रहते हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संसद के कानूनों का विरोध संघीय ढांचे के खिलाफ: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले-राहुल गांधी कल्पनालोक में रहते हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब सरकार और विपक्ष पर संसद के कानूनों का विरोध करने को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे संविधान, लोकतंत्र और संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा कल्पनालोक में रहते हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब सरकार और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए उनके रवैये को अलोकतांत्रिक, अमर्यादित और संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित कानूनों का विरोध करना संघीय ढांचे की आत्मा के विपरीत है और इन्हें मानना सभी राज्यों की संवैधानिक जिम्मेदारी है। शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में संसद के कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर संसद के कानूनों के खिलाफ विधानसभा प्रस्ताव पारित करने लगे, तो यही तर्क आगे बढ़ाकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतें भी राज्य के कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने लगेंगी, जो पूरी संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर कर देगा। उन्होंने कहा कि यह अंध विरोध की राजनीति है, जिसका लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- MP News: नववर्ष से पहले सियासी उबाल, अपनों से घिरे दिग्गी को विजयवर्गीय ने सराहा; सरदार पटेल से की तुलना
राहुल पर साधा निशाना, बोले- देश की वास्तविक परिस्थितियों से कटे हुए हैं
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे कल्पनालोक में रहते हैं और देश की वास्तविक परिस्थितियों से कटे हुए हैं। बिना मंत्री परिषद और कैबिनेट के काम चलने जैसी बातें केवल भ्रम फैलाने का प्रयास हैं। जिम्मेदार राजनीति में तथ्य और जिम्मेदारी दोनों जरूरी होते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में सामने आए कथित भ्रष्टाचार के मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य की 13 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में से केवल सीमित पंचायतों में ही सोशल ऑडिट हुआ, जिसमें हजारों वित्तीय अनियमितताओं के मामले सामने आए, लेकिन न तो दोषियों पर कार्रवाई हुई और न ही गबन की गई राशि की वसूली की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई ऐसे कार्यों पर भी खर्च किया गया, जो मनरेगा के तहत अनुमन्य ही नहीं हैं, जबकि मजदूरों को समय पर मजदूरी तक नहीं मिल रही है।
ये भी पढें- Year Ender 2025: संगठन में नई जान पर बयानों से पार्टी हलकान! 2025 की विदाई से पहले दिग्गी और जोशी ने फोड़ा बम
चुनाव के समय कुछ नेताओं को धार्मिक आस्था याद आती है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ नेताओं को मंदिर और धार्मिक आस्था केवल चुनाव के समय ही याद आती है। उन्होंने कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, न कि उसे चुनावी फायदे का साधन बनाया जाना चाहिए। संसद में विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के समय विपक्ष का सदन से गायब रहना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भागकर बाहर झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करता है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसान, श्रमिक और गांव के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है और भ्रम फैलाने से सच्चाई नहीं बदलती।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: नववर्ष से पहले सियासी उबाल, अपनों से घिरे दिग्गी को विजयवर्गीय ने सराहा; सरदार पटेल से की तुलना
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल पर साधा निशाना, बोले- देश की वास्तविक परिस्थितियों से कटे हुए हैं
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे कल्पनालोक में रहते हैं और देश की वास्तविक परिस्थितियों से कटे हुए हैं। बिना मंत्री परिषद और कैबिनेट के काम चलने जैसी बातें केवल भ्रम फैलाने का प्रयास हैं। जिम्मेदार राजनीति में तथ्य और जिम्मेदारी दोनों जरूरी होते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में सामने आए कथित भ्रष्टाचार के मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य की 13 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में से केवल सीमित पंचायतों में ही सोशल ऑडिट हुआ, जिसमें हजारों वित्तीय अनियमितताओं के मामले सामने आए, लेकिन न तो दोषियों पर कार्रवाई हुई और न ही गबन की गई राशि की वसूली की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई ऐसे कार्यों पर भी खर्च किया गया, जो मनरेगा के तहत अनुमन्य ही नहीं हैं, जबकि मजदूरों को समय पर मजदूरी तक नहीं मिल रही है।
ये भी पढें- Year Ender 2025: संगठन में नई जान पर बयानों से पार्टी हलकान! 2025 की विदाई से पहले दिग्गी और जोशी ने फोड़ा बम
चुनाव के समय कुछ नेताओं को धार्मिक आस्था याद आती है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ नेताओं को मंदिर और धार्मिक आस्था केवल चुनाव के समय ही याद आती है। उन्होंने कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, न कि उसे चुनावी फायदे का साधन बनाया जाना चाहिए। संसद में विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के समय विपक्ष का सदन से गायब रहना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भागकर बाहर झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करता है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसान, श्रमिक और गांव के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है और भ्रम फैलाने से सच्चाई नहीं बदलती।

कमेंट
कमेंट X