सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   'Sardar @ 150 Unity March' at BJP office: Arun Singh said - Sardar Patel's ideas must be spread to the masses.

भाजपा कार्यालय में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च: अरुण सिंह बोले- सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 14 Oct 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल में भाजपा कार्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ कार्यशाला में नेताओं ने कहा कि पटेल के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने सरदार पटेल के एक भारत के सपने और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को इससे जोड़कर बताया।

 

'Sardar @ 150 Unity March' at BJP office: Arun Singh said - Sardar Patel's ideas must be spread to the masses.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अरुण सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अरुण सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च कार्यशाला को संबोधित किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके विचारों, उनके योगदान और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- Bhopal News: नेता प्रतिपक्ष बोले देश अंबेडकर के संविधान से चलेगा, BJP-RSS की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन


सरदार पटेल ने साकार किया था एक भारत का स्वप्न
अरुण सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जब देश सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शी नेतृत्व से भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि खंड-खंड भारत नहीं, एक भारत का जो संदेश सरदार पटेल ने दिया, वही आज हमारी राष्ट्रीय पहचान है। उन्होंने बताया कि सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान के तहत 26 नवंबर, संविधान दिवस से गुजरात के करमसद से केवड़िया तक 152 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में देश के प्रत्येक जिले से चुने गए युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही, देशभर में दो महीनों तक सरदार पटेल के विचारों और योगदान पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे योग शिविर, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और नशा-मुक्त भारत संकल्प अभियान।

ये भी पढ़ें- MP News: अरुण सिंह बोले- स्वदेशी को जनआंदोलन बना रही भाजपा, बिहार चुनाव में सीएम मोहन यादव की डिमांड है

प्रधानमंत्री मोदी पटेल के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं
अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए इस अभियान में माय भारत, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी जैसे मंत्र सरदार पटेल की भावना से ही प्रेरित हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल में लगे पोस्टर, ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’, VHP बोली-इसका उद्देश्य हिंदू व्यापारियों का समर्थन

कांग्रेस ने सरदार पटेल को दबाकर रखा 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल जैसा लौह पुरुष अगर स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो चीन और अमेरिका भी भारत से पीछे होते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को 50 वर्षों तक दबाकर रखा और उन्हें इतिहास में वह स्थान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स जैसे ऐतिहासिक कार्य कर देश को मजबूत दिशा दी है। कांग्रेस के समय 30 से 32 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता था, वहीं अब एक कर व्यवस्था लागू कर दी गई है जिससे पारदर्शिता आई है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर एवं राहुल कोठारी मंचासीन रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed