सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   The government has been lenient towards GP Mehra-Nayak, seven complaints have languished in files for two year

जीपी मेहरा-नायक पर सरकार की नरमी, सात शिकायतें दो साल से फाइलों में दबी, लोकायुक्त छापे के बाद कई खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 14 Oct 2025 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार

पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड मुख्य अभियंता गोविंद प्रसाद मेहरा और उनके सहयोगी राजेश नायक पर आठ गंभीर भ्रष्टाचार शिकायतें लंबित हैं। लोकायुक्त की जांच में मेहरा परिवार की संपत्ति और खर्चों के बड़े अंतर का पता चला है, लेकिन विभागीय कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

The government has been lenient towards GP Mehra-Nayak, seven complaints have languished in files for two year
ईओडब्ल्यू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सेवानिवृत्त  प्रमुख अभियंता प्रमुख गोविंद प्रसाद (जीपी) मेहरा और उनके करीबी अधिकारी राजेश नायक पर भ्रष्टाचार की एक नहीं बल्कि आठ गंभीर शिकायतें होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इनमें से सात शिकायतें 2023 से शासन स्तर पर लंबित हैं, जबकि एक शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में जांच के अधीन है।मेहरा के खिलाफ लोकायुक्त छापेमारी के बाद कई नए खुलासे हो रहे हैं।   लोकायुक्त ने मेहरा की संपत्ति और खर्चों की जांच तेज कर दी है, वहीं विभागीय स्तर पर मेहरा और उनके सहयोगी राजेश नायक के खिलाफ वर्षों से चल रही शिकायतें अब भी शासन की फाइलों में पड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में ईओडब्ल्यू ने मेहरा और नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17 के तहत केस दर्ज करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। इसके साथ ही, ईओडब्ल्यू ने शासन को पत्र लिखकर स्पष्ट किया था कि या तो इन पर विभागीय कार्रवाई की जाए या फिर प्रकरण दर्ज करने की अनुमति दी जाए। लेकिन न शासन ने अनुमति दी और न ही कोई कार्रवाई की गई। इसके उलट, शासन ने गोविंद प्रसाद मेहरा को मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन में संविदा पद पर नियुक्त कर दिया, जबकि उनके सहयोगी राजेश नायक को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (आरडीसी) में पुनः प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कर दिया गया।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: इनकम टैक्स विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर छापेमारी, दो जगह टीमें खंगाल रही दस्तावेज
विज्ञापन
विज्ञापन


शिकायतों पर पहले हटाया, फिर पदस्थ कर दिया 
बता दें, राजेश नायक को इससे पहले गंभीर शिकायतों के कारण आरडीसी से हटाया गया था, लेकिन अगस्त 2024 में उन्हें फिर से उसी विभाग में पदस्थ कर दिया गया। लोकायुक्त की कार्रवाई के बावजूद दोनों अधिकारी फिलहाल अपने पदों पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- MP News: आय से अधिक संपत्ति मामले में सहायक आबकारी आयुक्त के खिलाफ लोकायुक्त ने अभियोग पत्र दाखिल किया

लोकायुक्त जांच में नया मोड़
लोकायुक्त संगठन अब मेहरा परिवार की संपत्ति, खर्च और आय के स्रोतों की गहन जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, जांच में उनकी वार्षिक आय और वास्तविक खर्च के बीच बड़ा अंतर मिला हैं। फिलहाल बैंक खातों, संपत्ति निवेश और पारिवारिक आय के दस्तावेजों का मिलान जारी है।

ये भी पढ़ें- Bhopal: CM Mohan Yadav ने पोलियो कैंपेन के तहत बच्चों पिलाई दवाई, वीडियो आया सामने!

फाइल देखकर ही बता पाऊंगा 
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने कहा कि अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद किसी जांच के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती। उस समय क्या कार्रवाई की गई यह देख कर ही बता पाऊंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed