सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Burhanpur News ›   Stone pelting in Biroda during Ganesh idol immersion procession 7 taken into custody

Burhanpur News : गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह में पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, 7 लोगों को लिया हिरासत में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Mon, 08 Sep 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चल रहे समारोह में पथराव किया गया है। इस घटना के बाद बुरहानपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। साथ ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। चलिए बताते हैं यह विवाद कैसे हुआ? 

Stone pelting in Biroda during Ganesh idol immersion procession 7 taken into custody
Burhanpur News: गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद स्थिति को काबू में करते हुए पुलिस के जवान। - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम बिरोदा में रविवार देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह के दौरान पथराव हो गया। घटना उस समय हुई जब प्रतिमा ग्राम पंचायत कार्यालय से निकलकर पठानवाड़ी मोहल्ले के पास से गुजर रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, प्रतिमा के साथ चल रहे जुलूस में अचानक किसी ने पत्थर फेंक दिए, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान वहां पुलिस बल तैनात था, लेकिन घटना अचानक होने से कोई समझ नहीं पाया। पथराव में घायल तीन लोग आकाश रविंद्र, प्रकाश हरिभाऊ और विजय जगन्नाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

loader
Trending Videos

मौके पर पहुंचे अधिकारी, गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, एएसपी अंतरसिंह कनेश सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया। आवागमन पर भी रोक लगा दी गई। घटना के बाद देर रात 2 बजे बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी बिरोदा पहुंचीं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, कई हिंदू संगठनों के सदस्य लालबाग थाने पहुंचे और पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
विज्ञापन

पर्वों पर विवाद की पृष्ठभूमि
ग्राम बिरोदा में पिछले दो साल से पर्व-त्योहारों के दौरान दो समुदायों में विवाद की स्थिति बनती रही है। इसी वजह से इस बार पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान साउंड पर हनुमान चालीसा चल रही थी, तभी पथराव शुरू हुआ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें- MP Weather Today:  मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश राहत, कल से एक बार फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर


7 लोग हिरासत में, CCTV फुटेज जब्त
बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के दौरान का CCTV फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिया है और DVR की जांच जारी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में खाद पर खटपट: 3.5 लाख टन यूरिया की कमी, सामने आई असली वजह; जानें कब दूर होगी किल्लत
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed