{"_id":"69248c77cf95bdc0e30a666d","slug":"chhatarpur-news-hindu-girl-reveals-blackmail-ordeal-exposes-several-truths-accused-now-behind-bars-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: हिंदू युवती ने सुनाई ब्लैकमेलिंग की आपबीती, कई राज उजागर किए, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: हिंदू युवती ने सुनाई ब्लैकमेलिंग की आपबीती, कई राज उजागर किए, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:19 PM IST
सार
छतरपुर में हिंदू युवती को ब्लैकमेल किए जाने के मामले में पुलिस ने मुस्लिम युवक-युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर मामले में पीड़ित हिंदू युवती ने मामले में कई राज खोलते हुए एक वीडियो वायरल किया है।
विज्ञापन
पीड़ित हिंदू युवती ने खोले ब्लैकमेलिंग के कई राज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श पैलेस में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक मुस्लिम युवक और युवती को हिंदू युवती के साथ ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल भेजा था। हिंदू संगठनों ने होटल में पहुंचकर आपत्तिजनक सामग्री के साथ युवक को पकड़ा और सड़क पर बाल पकड़कर मुंह पर गोबर का लेप लगाकर शुद्धिकरण किया और सिविल लाइन थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अब इस मामले में हिंदू लड़की का बयान सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि अनस शेख नाम का युवक एक मुस्लिम युवती के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कुछ अश्लील वीडियो अनस शेख के मोबाइल में थी, जिससे वह हिंदू युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था और पैसे की मांग कर शारीरिक शोषण करना चाहता था।
हिंदू लड़की ने बताया कि अनस ने तंत्र विद्या करके मुझे एक नींबू दिया और देर रात्रि मुक्तिधाम बुलाया मैं डर के मारे वहां नहीं गई, फिर कुछ दिनों बाद अनस ने अरबी भाषा में लिखा हुआ एक कागज दिया और कहा कि इसको पानी में डालकर पानी को पीना है और इत्र को लगाना है। इस इत्र को पूरे घर में छिड़काव करना है और परिवार को यह इत्र लगाना है। उसने एक शीशी में पानी दिया, जिसे पीने के लिए दबाव बनाया, ऐसा करके वह धर्म परिवर्तन कराना चाहता था।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: आर्किटेक्ट के गुप्त लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, मुंबई से लौटकर देखा तो उड़ गए होश
हिंदू युवती ने परिवार को तंत्र-मंत्र की सामग्री दिखाई तो परिवार के लोगों ने सामग्री का वीडियो बनाकर तंत्र-मंत्र सामग्री तालाब के पानी में फेंक दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हिंदू युवती का कहना है कि अनस खान ने कई लड़कियों की वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो मोबाइल में कैद की और ब्लैकमेलिंग की। युवती का कहना है कि उसने मुझ जैसी कई लड़कियों को ब्लैकमेल किया है।
युवती ने लड़कियों को सलाह देते हुए कहा कि यदि ऐसी कोई घटना हो तो अपने परिवार के साथ पहले नंबर साझा करें और पुलिस को सूचना दें। मैंने साहस दिखाकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की बहनों से सहायता मांगी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवक और युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब पूरे मामले में जांच कर रही है।