जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के पुरानी गल्ला मंडी में बर्तन की दुकान में रविवार रात 10 बजे के लगभग अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। दुकान से धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाते हुए सामान समेटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे का कारण बिजली के तार का जलना बताया गया।
दुकान में बर्तन रखे होने से आग बुझाने में रुकावट हो रही थी। वहीं, नगर की वर्षों पुरानी नामी बर्तन दुकान जल रही थी। पुरानी गल्ला मंडी में अमित ताम्रकार की बर्तन की दुकान है। जो 70 वर्षों से अधिक समय से पुरानी हैं जो आज भी टीन चद्दर लकड़ी के ढांचे की बनी हैं।
रात करीब 10 बजे दुकान में मालिक व कर्मचारी थे। इसी बीच दुकान में लगे तार जलने लगे। इससे पहले कि वह आग बुझाते, आग फैलने लगी। यह देख सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई।
ये भी पढ़ें- ₹40 की हाफ प्लेट में नेता जी को नहीं मिला स्वाद, पुलिस दुकान से उठा लाई पूरा पतीला, जानें मामला
भाजपा नेता अशोक घूरा ने इस की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। वहीं, दुकानदारों ने भी अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच दमकल की गाड़ी एवं 112 पुलिस मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा नहीं हो सका। उधर, रात होने के कारण भीड़ नहीं होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर जल्द पहुँच गई। दिन होता तो जाम में फंसी नज़र आती।
हालांकि आग की सूचना पुरानी गल्ला मंडी में फैलने के कारण दुकानदारों ने पहले से ही सड़क पर खड़े वाहनों को किनारे कर लिया था, जिससे फायर बिग्रेड की गाड़ी के आने में दिक्कत न हो सके। आग का कारण शॉट सर्किट बताया गया है।