{"_id":"66fc2b254d4cb9bbb80f0f35","slug":"chhatarpur-police-arrested-ganja-smuggler-who-was-roaming-around-wearing-uniform-like-army-2024-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, पुलिस कर रही जांच
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 01 Oct 2024 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
सेना जैसी वर्दी पहनकर घूम रहे गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही लाखों रुपये का अवैध गांजा भी जब्त किया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत आने वाली चंद्रनगर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक गांजा तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से लाखों रुपये का अवैध गांजा जब्त किया है। बताया गया है कि लोगों को चकमा देने और पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर द्वारा भारतीय सेना की तरह दिखने वाली वर्दी पहनी गई थी। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक भारतीय सेना की तरह दिखने वाली वर्दी पहनकर चंद्रनगर क्षेत्र में घूम रहा है, जिसके पास अवैध गांजा है। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की एक स्पेशल टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया, जिसने संदिग्ध को हिरासत लिया। जांच करने पर संदिग्ध युवक के पास पुलिस को 19 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है। सिंह ने बताया कि युवक ने जो वर्दी पहनी थी, वह भारतीय सेना के कमांडों की वर्दी जैसी दिख रही थी। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम भवानी दीन उर्फ पिंटू बिंदुआ निवासी उड़ीसा बताया है। आरोपी के मुताबिक, वह काफी समय से मध्यप्रदेश में गांजा सप्लाई कर रहा था और यह गांजा वह उड़ीसा से लेकर आता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी जमीन छोड़ निजी भूमि में ग्रामीण कर रहे अंतिम संस्कार
छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना अंतर्गत ग्राम महेबा के रहने वाले एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी निजी जमीन की तार फेसिंग उखाड़ने और उसके साथ गाली-गलौज करने की शिकायत की है। ग्राम महेबा निवासी सत्यम शुक्ला ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि ग्राम में उसकी निजी स्वामित्व की जमीन है, जिस पर उसके द्वारा मूंगफली की फसल बोयी गई है और चारो ओर तार फेंसिंग कराई है। लेकिन गांव के ही प्रकाश यादव, दिल्ली पाल, भगवानदास कुशवाहा, बिटोली कुशवाहा, सरजू कुशवाहा, राजेन्द्र सेन, किशोरीलाल रैकवार, लीला पाल, कल्लू रैकवार, धनीराम चढ़ार, बल्ली बाल्मीकी, अरूण सेन द्वारा उनकी तार फेंसिंग तोड़ दी गई और उनकी भूमि पर अपने परिवार के लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जमीन मेरे स्वामित्व की है। लेकिन उक्त ग्रामीणों द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर अंतिम संस्कार कर रहे हैं। शुक्ला ने बताया कि उनकी निजी भूमि के पास मप्र शासन की मरघट की जमीन पड़ी है। लेकिन उक्त ग्रामीण सरकारी जमीन पर अंतिम संस्कार न कर उनकी निजी स्वामित्व की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जब उक्त लोगों को मना किया जाता है वे लोग गाली-गलौज करने लगते हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के यहां केस भी चल रहा है। लेकिन व सिर्फ तारीख बढ़ाते जा रहे हैं। शुक्ला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।