सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   accused who murdered the landlady has been arrested. accused said- I killed her because she had misled family

Chhatarpur News: मकान मालकिन की हत्या करने वाला गिरफ्तार, आरोपी बोला- परिवार को बहका रखा था इसलिए मार दिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Wed, 27 Aug 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार

छतरपुर में 21 अगस्त को मकान मालकिन सरमन पाठक की हत्या कर फरार हुआ आरोपी किराएदार महेश राय पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उस पर 20 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी ने कबूल किया कि मकान मालिक परिवार से रंजिश और बेटियों को बहकाने के गुस्से में उसने वारदात की। 

accused who murdered the landlady has been arrested. accused said- I killed her because she had misled family
मकान मालकिन की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार। - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छतरपुर जिला मुख्यालय पर 21 अगस्त को दिनदहाड़े विश्वनाथ कॉलोनी में अपनी मकान मालकिन को मौत के घाट उतारने वाला किराएदार हत्यारा आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया है। पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मकान मालकिन और उसके बेटे ने मेरे परिवार और मेरी बेटियों को बहका रखा था इसी गुस्से में मैंने उसे मार दिया।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- करप्शन का नया कारनामा, दो पन्ने की फोटोकॉपी का 4000 रुपये का बिल, पंचायत ने भी करा दिया भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि 21 अगस्त को दोपहर के समय विश्वनाथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले महेश राय तनय रामदास राय बमनौराकला थाना बमनौरा के द्वारा अपनी ही मकान मालकिन सरमन पाठक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में हमलावर ने मकान मालकिन की बेटी पर भी हमले किए थे और इसके बाद शराब के नशे में धुत महेश राय मौके से फरार हो गया था। जिला मुख्यालय पर हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे जिसके बाद एसपी अगम जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर गाजियाबाद, दिल्ली जैसे स्थानों पर दबिश दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सायबर टीमों की मदद ली गई और कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। आरोपी की गिरफ्तारी पर डीआईजी ललित शाक्यवार ने 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। आखिरकार पुलिस टीम को बड़ी सफलता तब मिली जब आरोपी महेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें-  बंगले से गुम हुआ कुत्ता तो RI ने पुलिसकर्मी को आधी रात उठाकर बेल्ट से पीटा, जयस का चक्काजाम

बुधवार को एडीशनल एसपी विदिता डागर, सीएसपी अरुण कुमार सोनी की मौजूदगी में मामले का खुलासा करते हुए इस बात की जानकारी दी गई। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी को कहां से पकड़ा गया है। उधर आरोपी ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मेरा परिवार 7 महीने से इसी घर में रह रहा था, लेकिन मुझसे बात नहीं करता था। मेरी बेटियों को मकान मालकिन के बेटे बाबू पाठक ने बहका रखा था इसीलिए मैं बाबू पाठक की हत्या करने गया था लेकिन सरमन पाठक बीच में आ गईं जिसके कारण उनकी हत्या हो गई।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed