{"_id":"6841176344f6af2a4a02c6b2","slug":"32-year-old-farmer-dies-of-electrocution-new-new-life-unfulfilled-dream-a-destroyed-future-of-a-family-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3026490-2025-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पांढुर्णा में 32 साल के किसान को मोटर चालू करते समय लगा करंट, मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पांढुर्णा में 32 साल के किसान को मोटर चालू करते समय लगा करंट, मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पांढुर्णा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 05 Jun 2025 02:00 PM IST
सार
पांढुर्णा के किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मोटर की केबल में पहले से कट लगा हुआ था, जो शायद अंधेरे में दिखाई नहीं दिया। इसी कारण किसान को करंट लग गया।
विज्ञापन
हादसे में मौत
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के खंबारा गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। किसान सुदेश भलावी (32) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब वे अपने खेत की पानी की मोटर चालू कर रहे थे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: शादी-हनीमून, हत्या, किस हाल में राजा की 'रानी', यह सवाल अनसुलझे; क्यों जुड़ा बांग्लादेश का नाम?
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी अजय मरकाम के अनुसार, मोटर की केबल में पहले से कट लगा हुआ था, जो शायद अंधेरे में दिखाई नहीं दिया। जैसे ही सुदेश ने मोटर चालू की, वह करंट की चपेट में आ गए और वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल पांढुर्णा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उनका अंतिम संस्कार गांव के उसी खेत में किया गया, जहां वे अपने सपनों की फसल बोते थे। सुदेश अपने माता-पिता, पत्नी और छोटे भाई के साथ रहते थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके असमय निधन से परिवार ही नहीं, पूरे गांव शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: मौत बांट रहा रहस्यमयी जानवर कौन? अब तक छह ने दम तोड़ा, कई का चल रहा इलाज, मामला क्या?
यह घटना ग्रामीण विद्युतीकरण, बिजली उपकरणों की स्थिति और उनकी नियमित जांच की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली तारों की लापरवाही, घटिया गुणवत्ता और देखरेख की कमी की वजह से ये हादसे बार-बार हो रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X