{"_id":"683c910c1ef06649a308b574","slug":"a-promising-daughters-painful-farewell-land-returned-from-kota-hangs-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3015262-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने कोटा से लौटकर फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने जब्त किया लैपटॉप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने कोटा से लौटकर फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने जब्त किया लैपटॉप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 02 Jun 2025 08:00 AM IST
सार
छिंदवाड़ा के खिरसाडोह में 20 वर्षीय NEET छात्रा भूमि पाल का शव घर में फंदे से लटका मिला। कोटा से हाल ही में लौटी भूमि मेधावी छात्रा थी। घटना के समय घर में मां मौजूद थीं। सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने डिजिटल जांच शुरू की है।
विज्ञापन
मृतिका
विज्ञापन
विस्तार
खिरसाडोह जैसे शांत कस्बे में रविवार शाम अचानक मातम पसर गया, जब न्यू परासिया नगर में रहने वाली 20 वर्षीय भूमि पाल का शव उसके घर में रोशनदान से चुनरी के सहारे लटका मिला। भूमि कोटा में नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी और हाल ही में अपने घर लौटी थी। उस समय घर में केवल उसकी मां मौजूद थीं। मां बेटी के लिए चाय लेकर पहुंचीं तो घटना का पता चला।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि भूमि का लैपटॉप चालू अवस्था में था। पुलिस को न तो कोई सुसाइड नोट मिला, न ही कोई अंतिम मैसेज। पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है, और डिजिटल जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- फरियादी पीड़ा सुनाने लगा और साहब खो बैठे आपा, कहा- चल बाहर निकल यहां से
भूमि होनहार छात्रा थी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि भूमि पाल एक बेहद मेधावी छात्रा थी। वो कोटा में कई वर्षों से मेडिकल की तैयारी कर रही थी और अपने माता-पिता की बड़ी उम्मीद थीं। पढ़ाई में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा। मोहल्ले वालों के अनुसार भूमि शांत, समझदार और मेहनती लड़की थी। उनका ज्यादातर समय किताबों और पढ़ाई में ही जाता था।
पिता पुलिसकर्मी तो माता महिला-बाल विकास अधिकारी
भूमि के पिता छिंदवाड़ा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे। मां महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर हैं। दोनों ही अपनी बेटी के भविष्य को लेकर समर्पित थे।

कमेंट
कमेंट X