{"_id":"693bcc87e0f56336120ccbbc","slug":"collector-doctor-and-cmho-reprimanded-over-filth-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3726113-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: 'इनके चक्कर में आप मत निपट जाना, CMHO साहब', गंदगी देख भड़के कलेक्टर, डॉक्टर को भी लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: 'इनके चक्कर में आप मत निपट जाना, CMHO साहब', गंदगी देख भड़के कलेक्टर, डॉक्टर को भी लगाई फटकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
निरीक्षण करते कलेक्टर
विज्ञापन
जनस्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को परखने पहुंचे कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने गुरुवार को हर्रई सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। कलेक्टर सीधे वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, प्रसूति कक्ष और लैब में पहुंचे और हर व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
Trending Videos
अस्पताल में गंदगी देख कलेक्टर नाराज
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की गंदी हालत देखकर कलेक्टर भड़क उठे। उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल में स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्टाफ को चेतावनी दी कि मरीजों को साफ-सुथरा माहौल और बेहतर उपचार देना प्रशासन की प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- गजब है: 38 साल की महिला ने दिया दसवें बच्चे को जन्म, पति बोला अब करा लेंगे ऑपरेशन, पहले बेटे की उम्र 17 साल
डॉक्टर को फटकार — संविदा में हो, लापरवाही नहीं चलेगी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर उस डॉक्टर के पास भी पहुंचे, जिनके खिलाफ पहले से शिकायतें थीं और नोटिस जारी किया जा चुका है। कलेक्टर ने मौके पर ही डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि संविदा में काम कर रहे हो, जहां ड्यूटी लगती है समय पर रहो। लापरवाही करोगे तो नौकरी चली जाएगी। किसी भी तरह का बहाना अब नहीं चलेगा।
CMHO पर भी बरसे कलेक्टर
कलेक्टर ने जिले के CMHO नरेश गुन्नाडे की भी क्लास लगा दी। कलेक्टर ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि जिस डॉक्टर पर नोटिस जारी हुआ है, आपको उसकी जानकारी तक नहीं। नोटिस मेरी टेबल पर आ रहे हैं और आप अनजान हैं। इनके चक्कर में आप मत निपट जाना, CMHO साहब।
तुरंत सुधार के निर्देश
कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को साफ निर्देश दिए कि साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में तुरंत सुधार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली जांच में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X