{"_id":"68eb5285e2a7c0604b0bf8ab","slug":"cough-syrup-kamal-nath-blames-the-government-for-the-cold-drift-scandal-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: कमलनाथ ने 'कोल्ड्रिफ' कांड के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, दवा की जांच को लेकर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: कमलनाथ ने 'कोल्ड्रिफ' कांड के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, दवा की जांच को लेकर कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 12 Oct 2025 12:32 PM IST
सार
MP Cough Syrup Case : कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से बात की और कहा कि सरकार और वह मिलकर कार्रवाई करें। इस मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन की गिरफ्तारी शामिल है।
विज्ञापन
पूर्व सीएम कमलनाथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Madhya Pradesh Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर बोलते हुए पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दवा की गड़बड़ी का ठीकरा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि सरकार ने दवाओं की ठीक से जांच नहीं की।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "यह बहुत दुखद है। मैं इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार मानता हूं, क्योंकि इन दवाओं की जो जांच होती है वो कभी की ही नहीं गई। अभी भी पता नहीं कितनी दवाएं हैं जिनकी जांच नहीं हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री और सरकार को मिलकर कुछ करना चाहिए, और मुझे जो भी करना होगा, मैं करूंगा।"
बता दें कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी का विरोध चल रहा है। मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है।

कमेंट
कमेंट X