{"_id":"6829f675adc6df70cd0e8844","slug":"fed-up-with-the-demand-for-dowry-before-marriage-the-young-woman-hanged-herself-three-arrested-including-fiancee-truth-created-sensation-in-suicide-note-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2964092-2025-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: शादी से पहले दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: शादी से पहले दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 18 May 2025 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार
जुन्नारदेव के दातलावादी गांव में 22 वर्षीय स्वाति रौतिया ने दहेज की बढ़ती मांगों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मंगेतर और दो अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का कार्ड
विज्ञापन
विस्तार
जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दातलावादी में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 22 वर्षीय स्वाति रौतिया, जिसकी सगाई हो चुकी थी, शादी से पहले दहेज की लगातार बढ़ती मांगों से मानसिक रूप से टूट गई और अंततः फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें दहेज मांगने वाले मंगेतर और अन्य आरोपियों के खिलाफ खुलासे किए गए हैं।
Trending Videos
स्वाति एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि मंगेतर शशी शेखर और उसके साथ दो अन्य लोग लगातार स्वाति और उसके परिवार से दहेज के नाम पर पैसों की मांग कर रहे थे। फोन पर बार-बार दबाव बनाकर अतिरिक्त रकम और सामान की मांग ने स्वाति को मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- खेलते हुए बच्चों पर टूटकर गिरा हाइटेंशन लाइन का तार, एक बच्चा 80 प्रतिशत तक झुलसा
सुसाइड नोट में सामने आई सच्चाई
स्वाति ने अपने सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि मंगेतर सहित अन्य आरोपियों द्वारा लगातार की गई दहेज मांगों के चलते वह मानसिक तनाव में थी। उसने बताया कि दहेज की वजह से उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था और अब वह इस यातना को बर्दाश्त नहीं कर सकती। घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दहेज विरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मंगेतर शशी शेखर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक सावनेर जिला नागपुर का रहने वाला है। सभी आरोपियों पर दहेज के साथ-साथ अन्य संबंधित धाराओं में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- छत पर कवेलू चढ़ा रही युवती को सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
परिवार में छाया मातम, गांव में गुस्से का माहौल
स्वाति के परिवार पर इस दुखद घटना का गहरा सदमा है। परिवार के सदस्य और ग्रामीण आंसू बहाते हुए कहते हैं कि वे बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। पिता ने कहा, हम अपनी बेटी को न्याय जरूर दिलाएंगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। स्थानीय महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर न्याय की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X