{"_id":"68387714d4e9cc25e90af350","slug":"five-children-one-woman-injured-in-stray-dog-terror-in-tigaon-panic-prevails-in-village-panchayat-accused-of-negligence-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3003269-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: तिगांव में आवारा कुत्ते का आतंक, पांच बच्चे और एक महिला घायल, गांव में दहशत का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: तिगांव में आवारा कुत्ते का आतंक, पांच बच्चे और एक महिला घायल, गांव में दहशत का माहौल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 29 May 2025 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार
तिगांव गांव में आवारा कुत्ते के हमले से पांच बच्चे और एक महिला घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों ने पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
घायल मासूम
विज्ञापन
विस्तार
पांढुर्णा तहसील के तिगांव गांव में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने अचानक बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे पांच मासूम और एक महिला घायल हो गईं। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है, जब बच्चे खेल रहे थे और महिलाएं रोज की तरह बाहर बैठी थीं।
Trending Videos
कुत्ते ने सबसे पहले पांच साल के सुशील बरडे को निशाना बनाया। उसके होंठ में गहरा कट लग गया और चेहरा खून से भर गया। बच्चे की चीख सुनकर संगीता धुर्वे दौड़ीं, लेकिन कुत्ते ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उनकी कलाई पर गंभीर चोट आई है। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, क्योंकि पांढुर्णा सिविल अस्पताल में सर्जन मौजूद नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- रेत माफिया बेलगाम! SDM के सामने धमकी, तहसीलदार से कहा– जान से मार दूंगा
घटना में घायल अन्य बच्चों में सैयद यूनुस सोनू, प्रीवेंद्र राजेश धुर्वे, सिद्धार्थ डोंगरे और मोनिका बोरिवार शामिल हैं। इन सभी को पांढुर्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यह कुत्ता पिछले कई दिनों से गांव में घूम रहा था और पहले भी कुछ लोगों पर हमला कर चुका था, लेकिन पंचायत ने कोई कदम नहीं उठाया।
घायलों के परिजन बेहद आक्रोशित हैं। सुशील के पिता नानू बरडे और यूनुस के पिता शाहरुख सैयद ने पंचायत पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले ही कुत्ते को पकड़वा लिया जाता, तो आज उनके बच्चे सुरक्षित होते। उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें-शादी के जोड़े में पहुंचीं एमए की परीक्षा देने, शीला धुर्वे ने निभाया शिक्षा का फर्ज
घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे। कई परिवारों ने स्कूल तक भेजना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि तुरंत कुत्ते को पकड़ा जाए, घायलों को उचित इलाज और मुआवजा दिया जाए और पंचायत से जवाब लिया जाए। प्रशासन की ओर से देर शाम तक कोई स्पष्ट कार्रवाई की सूचना नहीं मिल पाई थी।

कमेंट
कमेंट X