{"_id":"683ad4f9b8534ca2470890b8","slug":"kamal-nath-attacks-bjp-bjp-insulting-armys-valour-metros-credit-is-also-false-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3008516-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: 'सेना के शौर्य का अपमान कर रही भाजपा', नेताओं के बयानों पर कमलनाथ ने साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: 'सेना के शौर्य का अपमान कर रही भाजपा', नेताओं के बयानों पर कमलनाथ ने साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 31 May 2025 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृहनगर छिंदवाड़ा में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। कमलनाथ ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट पर भाजपा द्वारा श्रेय लेने को भी गलत बताया, यह दावा करते हुए कि इस परियोजना की नींव उन्होंने ही रखी थी।

पूर्व सीएम कमलनाथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृहनगर छिंदवाड़ा में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ का इशारा भाजपा नेताओं की उन बातों की ओर था, जिसमें उन्होंने सेना के शौर्य को राजनीतिक दलों की जीत से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जो देश की सेना के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने भोपाल मेट्रो परियोजना का जिक्र करते हुए भाजपा पर श्रेय चुराने का आरोप भी लगाया।

Trending Videos
सेना पर राजनीति गलत
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हाल के दिनों में जो बयान दिए हैं वो बेहद आपत्तिजनक और देश की सेना के शौर्य का अपमान हैं। हमारे जवान सीमा पर अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा करते हैं। उनके बलिदान को राजनीतिक भाषणों में घसीटना गलत है। सेना राजनीति से ऊपर है। भाजपा को यह समझना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मेट्रो शुरू, स्टेशनों के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखे, एक सप्ताह फ्री टिकट
बोले- झूठा श्रेय नहीं लेना चाहिए
कमलनाथ ने कहा कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव उन्होंने ही रखी थी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब भाजपा के बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्होंने खुद उन्हें दिल्ली बुलाकर मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया। मैंने मेट्रो के सर्वे के लिए दिल्ली से 17 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए थे। प्रोजेक्ट का खाका तब तैयार हुआ और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो खुद उसका शिलान्यास किया। अब जब काम दिखाई देने लगा है तो भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। भाजपा को जनता को सच्चाई बतानी चाहिए न कि झूठा श्रेय लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- आतंकियों ने नारीशक्ति को चुनौती दी, यही उनका काल बना; जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर भी सवाल
महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्य की महिलाएं आज भी असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है, सिर्फ इवेंट और मंचों पर भाषण दिए जा रहे हैं।