सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Kamal Nath: Land mafia occupies tribal land in Chhindwara, serious allegations of collusion with administratio

कमलनाथ का सियासी प्रहार: छिंदवाड़ा में आदिवासियों की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Wed, 21 May 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आदिवासियों की जमीनें हड़पने का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने भू-माफिया और प्रशासन की मिलीभगत के आरोप लगाए। कॉलोनियों में बदली जा रही जमीनों और दिखावटी सौदों का जिक्र करते हुए बुदनी मॉडल जैसी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Kamal Nath: Land mafia occupies tribal land in Chhindwara, serious allegations of collusion with administratio
पूर्व सीएम कमलनाथ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में आदिवासियों की जमीनें भू-माफिया द्वारा हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खुला पत्र लिखकर न केवल भू-माफियाओं पर निशाना साधा, बल्कि जिला प्रशासन पर भी सीधे-सीधे मिलीभगत के आरोप जड़ दिए।

Trending Videos


कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल जिला है, जहां जामई, तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा, बिछुआ और पांढुर्ना जैसे क्षेत्र आदिवासी संस्कृति की पहचान हैं, लेकिन अब इन क्षेत्रों में संगठित भू-माफिया नेटवर्क सक्रिय हो चुका है, जो आदिवासियों की जमीनें औने-पौने दाम में खरीदने, फर्जी अनुबंध कराने और बाद में नामांतरण कराकर उन्हें गैर-आदिवासियों के नाम दर्ज कराने में जुटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशासन बना मूकदर्शक या फिर भागीदार?

कमलनाथ ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में प्रशासन की चुप्पी यह संकेत देती है कि या तो प्रशासन मूकदर्शक है या फिर इस साजिश में सहभागी।

ये भी पढ़ें - साध्वी लक्ष्मी और उनके भाई की जमानत रद्द, HC ने कहा- गुमराह किया, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

कॉलोनियों में बदली जा रही आदिवासियों की जमीन
पूर्व सीएम का कहना है कि जिन जमीनों पर कभी आदिवासी किसान फसलें उगाते थे, आज वहां रिहायशी कॉलोनियों की दीवारें खड़ी की जा रही हैं। आदिवासी समुदाय को उनके ही अधिकारों से वंचित कर विकास के नाम पर उन्हें बेदखल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल में घटी घटना

दिखावटी सौदों से लूट की पटकथा
कमलनाथ ने खुलासा किया कि भू-माफिया अब इस लूट को वैधानिक रूप देने के लिए आदिवासी से आदिवासी के नाम पर दिखावटी सौदे कर रहे हैं, जिससे कानून की आंखों में धूल झोंकी जा सके। लेकिन असलियत में इन सौदों का पूरा नियंत्रण माफिया के हाथों में है।

बुदनी की तर्ज पर कार्रवाई की मांग
पत्र में कमलनाथ ने बुदनी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए लिखा कि वहां अवैध रूप से हस्तांतरित आदिवासी जमीनों को पुनः उनके मूल मालिकों को लौटाया गया। उन्होंने छिंदवाड़ा में भी ऐसी ही कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed