{"_id":"684afa34efd9a995de094a5d","slug":"man-beaten-to-death-by-wifes-alcohol-addict-kaal-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3053745-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: पत्नी की शराब की लत बनी काल, पति ने पीट-पीटकर ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: पत्नी की शराब की लत बनी काल, पति ने पीट-पीटकर ले ली जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 12 Jun 2025 11:01 PM IST
सार
छिंदवाड़ा के लावाघोघरी में पत्नी की शराब की आदत से परेशान रितुलाल मर्सकोले ने बहस के बाद डंडे से मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है।
विज्ञापन
लावाघोघरी थाना
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान एक पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। घरेलू कलह ने इस बार ऐसा रूप लिया कि एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी और उसका पति हत्यारा बन गया।
Trending Videos
घटना धगड़ियामाल गांव की है, जहां रहने वाला रितुलाल मर्सकोले (32 वर्ष) शराब से दूर रहता था, लेकिन उसकी पत्नी सुनीता मर्सकोले (30 वर्ष) अक्सर शराब का सेवन करती थी। बीते दिन जब रितुलाल ने उसे शराब पीते देखा और टोका, तो दोनों में तीखी बहस हो गई। बहस ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और रितुलाल ने आपा खोते हुए डंडे से सुनीता पर हमला कर दिया। लगातार डंडों से की गई मारपीट से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इंदौर समेत कई जिलों में हुई बारिश, 22 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
गांव के कोटवार ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। लावाघोघरी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गठित की गई विशेष पुलिस टीम
एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सी एल उईके की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रितुलाल को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के चार जिले हुए मलेरिया मुक्त, अब शहरों के बाद 15 जिलों में गांव-गांव जाएंगे वॉलिंटियर
पूछताछ में आरोपी ने किया गुनाह कबूल
पुलिस द्वारा की गई सघन पूछताछ में रितुलाल ने बताया कि उसने कई बार पत्नी को शराब छोड़ने की समझाइश दी थी, लेकिन सुनीता के न मानने पर वह गुस्से में आ गया और डंडे से वार कर दिया। उसका इरादा हत्या करने का नहीं था, लेकिन मार इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता की जान चली गई। रितुलाल को 12 जून 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कमेंट
कमेंट X