{"_id":"68d02055ca2063f9660d79e0","slug":"mp-politics-chhindwara-policemen-caught-in-political-fire-chaos-erupts-during-congress-protest-2025-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics : छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन हादसे में बदला, तीन पुलिसकर्मी झुलसे; पुतला दहन में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics : छिंदवाड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन हादसे में बदला, तीन पुलिसकर्मी झुलसे; पुतला दहन में लगी आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 21 Sep 2025 09:27 PM IST
सार
MP News Today : छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन पुतला दहन के दौरान हादसे में बदल गया। अचानक भड़की आग की चपेट में आने से चार पुलिसकर्मी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
MP News : छिंदवाड़ा में पुतला दहन बना हादसा, प्रशासन-कांग्रेस आमने-सामने
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में रविवार को युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन अचानक हादसे में बदल गया। वोट चोरी के आरोपों को लेकर शहर के फव्वारा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया था। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी और उसे बुझाने की कोशिश में पुलिसकर्मी ही इसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुतला जलाने के दौरान किसी ने उसमें पेट्रोल डाल दिया। इससे आग की लपटें तेज हो गईं।
Trending Videos
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन सब इंस्पेक्टर नारायण बघेल के कपड़ों में आग लग गई और वे झुलस गए। प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी का हाथ जल गया, जबकि आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने कहा, “ज्वलनशील पदार्थ डालने से यह हादसा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो देखे जा रहे हैं। जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
एसडीएम का बयान
वहीं, एसडीएम सुधीर जैन ने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने अनुमति नहीं ली थी। बिना अनुमति के प्रदर्शन के दौरान यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP News: लोगों के बीच पैदल, बाइक व बस के बाद अब ट्राइसाइकिल में दिखें मंत्री खटीक, सहजता पर दिया ये तर्क
कांग्रेस का पक्ष
जबकि इस पर युवक कांग्रेस ने सफाई दी है। जिला अध्यक्ष गोलू पटेल ने कहा कि यह हादसा कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं हुआ है। पुतला दहन के दौरान कोई अज्ञात शख्स पेट्रोल डालने का प्रयास कर रहा था। हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसा नहीं किया। हादसे के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। कांग्रेस नेताओं और प्रदर्शनकारियों पर नामजद एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : पिकअप वाहन पलटने से 32 मजदूर घायल, माकड़ौन के पास मच गई चीख-पुकार; इलाज जारी चालक लापता

कमेंट
कमेंट X