{"_id":"683662e80073b8f19e049b6d","slug":"sand-mafia-belgaum-threatened-in-front-of-sdm-tells-tehsildar-i-will-kill-you-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2997634-2025-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: रेत माफिया बेलगाम! SDM के सामने धमकी, तहसीलदार से कहा– जान से मार दूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: रेत माफिया बेलगाम! SDM के सामने धमकी, तहसीलदार से कहा– जान से मार दूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 28 May 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में अवैध रेत उत्खनन रोकने पहुंचे राजस्व अधिकारियों को धमकियां मिलीं। एक ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
रेत तस्करी
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो महीनों में यह दूसरी बड़ी घटना है, जब प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई के दौरान धमकाया गया। मंगलवार को सरगम गोलाई क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर पहुंचे राजस्व अमले को खुलेआम धमकियों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली (क्रमांक एमपी 28 जेडबी 5476) को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया। इस ट्रैक्टर को दीपक यादव चला रहा था, जबकि ट्रैक्टर का स्वामित्व महताब खान (पिता मकबूल खान) का बताया गया है। जब्त किए जाने के बाद ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में खड़ा करवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एक हजार सीढि़यां उतर कर खाई में गए थे इंदौर के दंपति, डीजीपी से मिले सांसद शंकर लालवानी
कार्यवाही के दौरान, सलमान खान नामक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार मोहित बोरकर को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, प्रशासन ने तत्काल धारा 151 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर 'सुप्रीम' रोक बढ़ी, अब हाईकोर्ट की जगह शीर्ष अदालत में ही सुना जाएगा मामला
तामिया में महिला अधिकारी पर पत्थरबाजी, डेढ़ महीने बाद भी कार्रवाई नहीं
इसी तरह की एक घटना तामिया क्षेत्र में भी हो चुकी है। कुछ समय पहले जब महिला खनिज अधिकारी स्नेहलता ठवरे अवैध रेत उत्खनन की जांच के लिए पहुंचीं, तो वहां माफियाओं ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। उन्होंने इस मामले की शिकायत तामिया थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।

कमेंट
कमेंट X