सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seela Dhurve performs education duty as she arrives at wedding couple to take MA exam

Chhindwara News: शादी के जोड़े में पहुंचीं एमए की परीक्षा देने, शीला धुर्वे ने निभाया शिक्षा का फर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 23 May 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार

दमुआ की शीला धुर्वे ने शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन के जोड़े में एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा दी। शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया। उनके पति ने भी साथ निभाया। यह समर्पण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और व्यापक सराहना मिली। 

Seela Dhurve performs education duty as she arrives at wedding couple to take MA exam
परीक्षा हाल के बाहर खड़ी दुल्हन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादी के ठीक बाद जब अधिकांश दुल्हनें परंपराओं, रस्मों और रिश्तेदारों के बीच व्यस्त होती हैं, तब दमुआ की रहने वाली शीला धुर्वे ने एक ऐसा फैसला लिया, जो आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है। एमए अर्थशास्त्र की छात्रा सीला अपनी शादी के महज कुछ घंटे बाद ही दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गईं। चेहरे पर नई जिंदगी की चमक थी, लेकिन मन सिर्फ़ अपनी शिक्षा पर केंद्रित था।

Trending Videos


शीला धुर्वे की परीक्षा का दूसरा पेपर शादी के दिन ही निर्धारित था। उन्होंने यह पहले से तय कर रखा था कि परीक्षा नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीरता दिखाई और अपने इस फैसले में उनके पति ने भी पूरी तरह साथ निभाया। शादी की रस्मों के बाद पति उन्हें खुद कॉलेज लेकर पहुंचे, और परीक्षा केंद्र के बाहर इंतज़ार करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये, स्कूलों को निर्देश

कॉलेज में मिला दिल से स्वागत
जब शीला कॉलेज पहुंचीं, तो सभी छात्र, शिक्षक और स्टाफ उन्हें देखकर चौंक गए। एक दुल्हन, जो अपने विवाह समारोह से सीधे परीक्षा देने आई हो – यह दृश्य अनोखा था। लेकिन जल्द ही यह चौंकने की भावना एक सम्मान और प्रेरणा में बदल गई। कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, “यह सिर्फ़ परीक्षा नहीं थी, यह एक संदेश था – कि शिक्षा से बड़ा कोई उत्सव नहीं। हम सीला और उनके पति दोनों को सलाम करते हैं।”

शिक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है
शीला ने परीक्षा देने के बाद कहा कि मेरे लिए शिक्षा सर्वोपरि है। मैंने तय किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं परीक्षा जरूर दूंगी। शादी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन पढ़ाई मेरा सपना है, जिसे मैं अधूरा नहीं छोड़ना चाहती। उनके पति ने भी कहा, “जब उन्होंने कहा कि परीक्षा देना है, तो मैंने एक पल भी नहीं सोचा। मैंने कहा – मैं तुम्हारे साथ हूं। जिंदगी की शुरुआत जिस जुनून से हो, वो हमेशा यादगार रहती है।”

ये भी पढ़ें-  फॉरेन इन्वेस्टमेंट में एमपी 15वें नंबर पर,नेता प्रतिपक्ष बोले-निवेश और जमीनी स्थिति क्या है बताए सरकार

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
परीक्षा हॉल में लाल जोड़े में बैठी सीला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। लोग उनकी सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं – “ये है असली भारत की बेटी।” कई यूजर्स ने लिखा कि सीला जैसी युवतियों से ही समाज बदलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed