{"_id":"69773b0b96937ea0d209117f","slug":"stray-dog-attack-six-year-old-boy-playing-face-notcha-admitted-to-district-hospital-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3883036-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: आवारा कुत्ते का हमला, खेल रहे छह वर्षीय बच्चे का चेहरा नोचा, जिला अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: आवारा कुत्ते का हमला, खेल रहे छह वर्षीय बच्चे का चेहरा नोचा, जिला अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में आवारा कुत्ते के हमले में छह वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। एक ही दिन में डॉग बाइट के 12 मामले सामने आए। बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत है और नगर परिषद से कार्रवाई की मांग उठी है।
घायल मासूम
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के चौरई के भूला मोहगांव में सुबह आवारा कुत्ते ने नानी के घर के सामने खेल रहे छह वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, सार्थक (6), पिता संतराम वर्मा, सुबह अपनी नानी के घर आया था। वह घर के सामने खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा। बच्चे की चीख सुनकर नानी केसरीबाई और मामी घर से बाहर दौड़ीं और किसी तरह कुत्ते को भगाया। तब तक बच्चे के सिर और नाक के पास गहरे घाव हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल बच्चे के मामा कन्हैया वर्मा ने बताया कि परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। चिकित्सकों की निगरानी में बच्चे का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया विंटर गेम्स: मैहर की उद्रेका सिंह बनीं भारत की सबसे तेज महिला आइस स्केटर, जीता स्वर्ण पदक
एक दिन में डॉग बाइट के 12 मरीज पहुंचे अस्पताल
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को डॉग बाइट के 12 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि हाल के दिनों में आवारा कुत्तों के हमलों के मामले बढ़े हैं।
शहर में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। कई मोहल्लों में 10 से 12 कुत्तों के झुंड देखे जा सकते हैं। ये कुत्ते राहगीरों, बच्चों और दुपहिया वाहन चालकों के पीछे दौड़ते हैं, जिससे हादसों का खतरा भी बना रहता है। रहवासियों ने नगर परिषद से आवारा कुत्तों की धरपकड़ और नसबंदी अभियान तेज करने की मांग की है, ताकि लगातार बढ़ रही घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कमेंट
कमेंट X