{"_id":"682ffce07dc7a4d7450cf639","slug":"when-the-bus-turned-around-there-was-a-scream-goods-scattered-in-the-field-blood-stained-manger-father-son-killed-29-injured-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2980423-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: बारातियों से भरी बस खेत में पलटी, मची चीख-पुकार, पिता और बेटे की मौत; 29 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: बारातियों से भरी बस खेत में पलटी, मची चीख-पुकार, पिता और बेटे की मौत; 29 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 23 May 2025 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
अमरवाड़ा तहसील के बसुरिया गांव के पास बारातियों से भरी बस पलट गई, हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खेत में पड़े घायल।
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील के बसुरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए, सीटें उखड़ गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक MP49P0264) बांकी उमरिया गांव से तिनसरा (थाना करेली, जिला नरसिंहपुर) के बारातियों को लेकर लौट रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे बसुरिया गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में दो बार पलटी खा गई। बस में सवार महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अंदर ही फंसे रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में 60 वर्षीय गिरन सिंह ठाकुर और उनके बेटे 27 वर्षीय राहुल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों तिनसरा गांव के निवासी थे। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव पहुंची, पूरा तिनसरा शोक में डूब गया। घरों में चूल्हा नहीं जला और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।
ये भी पढ़ें: रेप के बाद नॉनवेज खिलाया और कलावा निकलवा लिया, शिक्षक ने 150 छात्राओं को बनाया शिकार
29 घायल, खेत में पड़े तड़पते रहे
हादसे में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई बस के नीचे दब गए, जबकि कुछ लोग खेत में दूर जा गिरे। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से हर्रई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे और 23 पुरुष शामिल हैं।
बस की रफ्तार बहुत तेज थी
पास ही खेत में काम कर रहे रामदास पटेल ने बताया कि हम खेत में थे, तभी तेज आवाज हुई। देखा तो बस उलटी पड़ी थी। लोग चीख रहे थे। दौड़कर पहुंचे, कई लोग खून से लथपथ थे। कुछ बच्चे बस के नीचे दबे हुए थे।
सूचना मिलते ही थाना अमरवाड़ा पुलिस, हर्रई SDM और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर जेसीबी से बस को हटाया गया। एसपी अजय पांडेय ने बताया, “हादसे में दो लोगों की मौत और 29 घायलों की पुष्टि हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि बस कैसे पलटी। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कछुए भगवान विष्णु का कच्छप अवतार, सुख-समृद्धि देते हैं, पर घर में रखना अपराध; इनकी खूब मांग
कुछ घायलों को छिंदवाड़ा रेफर किया
हर्रई अस्पताल में तैनात डॉ. विजय पटेल ने बताया कि कई घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं, कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। बस में सवार 11 वर्षीय अनमोल ठाकुर ने बताया, हम चाचा की शादी से वापस लौट रहे थे। सब लोग गा रहे थे, अचानक झटका लगा और हम नीचे गिर पड़े। मेरी मम्मी को सिर में चोट लगी है।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह हो सकती है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्रेक फेल होने की भी आशंका जताई है।

कमेंट
कमेंट X