{"_id":"682b1fbae4890fbaae0b3cf1","slug":"woman-seriously-injured-in-bear-attack-incident-in-forest-while-breaking-tendu-leaf-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2966214-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल में घटी घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल में घटी घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Mon, 19 May 2025 09:26 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा के झिरपा जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ने मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। वन विभाग ने राहत प्रक्रिया शुरू की है।
घायल महिला
विज्ञापन
विस्तार
तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान जंगलों में कार्यरत मजदूरों को अक्सर वन्यजीवों के हमलों का खतरा बना रहता है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सोमवार सुबह छिंदवाड़ा जिले के तामिया वन परिक्षेत्र के झिरपा जंगल में सामने आई, जहां एक महिला पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनिया बाई उईके (35), निवासी नजरपुर ढाना, तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए सुबह करीब 9 बजे झिरपा के जंगल गई थीं। तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान अचानक एक जंगली भालू वहां आ धमका और महिला पर हमला कर दिया। भालू के अचानक हमले से महिला को बचाव का कोई अवसर नहीं मिला और उसके हाथ-पैर में गहरी चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें -शादी से पहले दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान, मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार
जैसे ही घटना की जानकारी वन विभाग को मिली, वनरक्षक शुभम काकोड़े तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना विलंब किए निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को पहले चावलपानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बाद में महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें -छत पर कवेलू चढ़ा रही युवती को सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही सामान्य बात है, लेकिन तेंदूपत्ता सीजन में जब श्रमिक बड़ी संख्या में जंगलों में जाते हैं, तब ऐसी घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है और प्रभावित परिवार को वन विभाग की सहायता योजनाओं के तहत राहत देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X