{"_id":"6829e15dcc3374432b0e0135","slug":"woman-who-was-climbing-a-kavelu-on-roof-was-bitten-by-a-snake-died-on-way-to-treatment-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2963198-2025-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: छत पर कवेलू चढ़ा रही युवती को सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: छत पर कवेलू चढ़ा रही युवती को सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 18 May 2025 07:54 PM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम दहियर में 22 वर्षीय सुदामावती इनवाती की सर्पदंश से मौत हो गई। घर की मरम्मत के दौरान कवेलू उठाते समय सांप ने उसे काट लिया। परिजन झाड़-फूंक के बाद अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
बटकाखापा थाना
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम दहियर में 22 वर्षीय युवती की सर्पदंश से मौत हो गई। सुदामावती पिता धनीराम इनवाती अपने घर की मरम्मत के कार्य में जुटी हुई थी। वह अपने भाई और पिता के साथ मिलकर छत पर कवेलू चढ़ाने में मदद कर रही थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
Trending Videos
यह घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। जानकारी के अनुसार, सुदामावती जब कवेलू ऊपर बढ़ा रही थी, तभी कवेलू के ढेर में छिपे सांप ने अचानक उसके हाथ में काट लिया। परिवारजन तत्काल घबरा गए और पारंपरिक झाड़-फूंक आदि के माध्यम से उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही। कुछ घंटे बाद जब उसकी हालत ज्यादा खराब हुई, तो परिजन उसे अमरवाड़ा अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - गर्मी से राहत पाने नदी में उतरे थे, डूबने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत, इलाके में पसरा मातम
रविवार सुबह मृतका के परिजनों ने बटकाखापा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीआई अनिल सिंह राठौड़, एसआई रंजना शर्मा और आरक्षक टीकाराम ऊईके मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरवाड़ा अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें - जब घर में घुसकर बैठ गया भालू , डर के मारे कमरे में कैद हुआ परिवार, जानें पूरी कहानी
गांव में शोक की लहर
सुदामावती की असमय मौत से गांव में गहरा दुख व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार वह मेहनती और परिवार की जिम्मेदारी समझने वाली लड़की थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट
कमेंट X