सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   A speeding Bolero car rams into auto-rickshaws on the Damoh-Katni bypass, killing one woman and injuring 12 ot

Damoh News: तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल; तीन गंभीर घायल जबलपुर रेफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,दमोह Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 30 Oct 2025 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार

दमोह-कटनी बायपास पर गमी से लौट रहे लोगों से भरे ऑटो को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन को जबलपुर रेफर किया गया है।

A speeding Bolero car rams into auto-rickshaws on the Damoh-Katni bypass, killing one woman and injuring 12 ot
सड़क हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू दमोह पीएम आवास कॉलोनी के दमोह-कटनी बायपास पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गमी से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला को मृत घोषित किया गया और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ महिलाओं की हालत ज्यादा नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया।

दमोह के देहात थाना क्षेत्र के राजा पटना निवासी घायल ऑटो चालक जगत अहिरवार ने बताया कि गांव के सभी लोग आनू गांव में लोधी समाज के एक व्यक्ति के निधन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। बोलेरो चालक हादसे को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया। जितने भी लोग कम घायल थे, उन्होंने ऑटो में फंसे हुए बाकी घायलों को बाहर निकाला और उसके बाद सूचना देने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल लाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक महिला की मौत हुई है। तीन महिलाओं को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ऑटो में सवार कुल लोगों की संख्या 12 है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: पूर्वी एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय, आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, हवा से गिरा तापमान


प्रभावितों के नाम
मृतक बती बाई पति महराज सिंह (60 वर्ष) हैं, जबकि घायलों में नबनी बाई केदार सिंह (25), जगत पिता लक्खू अहिरवार (42), चंदाबाई मोहन सिंह (60)  रेफर, इमरती बाई दिलीप सिंह (45) रेफर, पार्वती सिंह (40), भूपेंद्र सिंह (30), विनीता सिंह (45)  रेफर, हल्की बाई सिंह (35), चंदाबाई सिंह (45), रचना सिंह (50) और बबीता बाई (40) शामिल हैं।

सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया कि कटनी बायपास पर ऑटो में कार की टक्कर से 12 लोग घायल हुए, जबकि एक महिला की मौत हुई है। सभी का इलाज चल रहा है। कार की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed