सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   Damoh Doctor accused of seven death got three passports made one expired traveled abroad multiple times on two

Damoh News: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर ने बनवाए तीन पासपोर्ट, एक की वैद्यता खत्म, दो पर कई बार की विदेश यात्रा

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 14 Apr 2025 06:36 PM IST
सार

Damoh Doctor News: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर ने तीन पासपोर्ट बनवाए थे। एक की वैद्यता समाप्त हो चुकी है। वहीं, दो पासपोर्ट पर कई बार विदेश यात्रा की गई थी।

विज्ञापन
Damoh Doctor accused of seven death got three passports made one expired traveled abroad multiple times on two
आरोपी डॉक्टर को ले जाती हुई पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में है, जिससे एसआईटी पूछताछ कर रही है। खुलासा हुआ है कि आरोपी ने तीन अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए थे। एक पासपोर्ट नरेंद्र यादव के नाम से था, जिसकी वैद्यता समाप्त हो चुकी है। उसके बाद आरोपी डॉक्टर ने नरेंद्र विक्रमादित्य और एन जॉन कैम नाम से दो अलग-अलग पासपोर्ट भी बनवाए।

Trending Videos


खास बात यह है कि दो पासपोर्ट कैसे बन गए और इन दोनों पासपोर्ट पर आरोपी डॉक्टर ने कई बार विदेश यात्राएं भी कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि उन दोनों पासपोर्ट में विदेश यात्रा की सील लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, दो पासपोर्ट में से एक पासपोर्ट की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है और दूसरे पासपोर्ट की वैद्यता 2027 तक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: सात मौतों के मामले में कोर्ट ने डॉक्टर की जमानत याचिका कर दी खारिज, पुलिस रिमांड चार दिन और बढ़ाई

आरोपी का मोबाइल पुलिस कर रही उपयोग

वहीं, दूसरी तरफ आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया है, जो अभी चालू है और पुलिस उस मोबाइल को ऑपरेट कर रही है। मोबाइल पर आने वाले मैसेज पर रिप्लाई भी दे रही। इस बात का खुलासा आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव के वकील सचिन नायक ने किया। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मैने डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज किया था कि मैं कोर्ट की सुनवाई के दौरान दमोह आ रहा हूं, जिस पर मुझे रिप्लाई में ओके लिखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी डॉक्टर के मोबाइल को इसलिए ऑपरेट कर रही है, ताकि उसके संपर्क से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके, जिससे जांच में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सात मौत के मामले में SP का खुलासा, 2013 के बाद नरेंद्र यादव बन गया एन जॉन कैम, अब पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग

जमानत अर्जी हो गई खारिज
आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपों के अधिवक्ता ने जमानत याचिका लगाई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया और चार दिन के लिए पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें: दमोह मौत कांड के 'फर्जी डॉक्टर' के प्रयागराज घर से मिली फर्जी सील और कंप्यूटर, कानपुर भी पहुंची टीम

आरोपी के वकील सचिन नायक ने बताया कि उन्होंने अपने पक्षकार की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने पर भी आपत्ति ली थी, लेकिन न्यायाधीश ने उनकी दलील नहीं मानी। अब एसआईटी पूछताछ के बाद 17 अप्रैल को फिर से आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी का जमानत आवेदन सेशन कोर्ट में लगाने की बात अधिवक्ता द्वारा कही गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed