{"_id":"67fd08630e198220590b021b","slug":"damoh-doctor-accused-of-seven-death-got-three-passports-made-one-expired-traveled-abroad-multiple-times-on-two-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर ने बनवाए तीन पासपोर्ट, एक की वैद्यता खत्म, दो पर कई बार की विदेश यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर ने बनवाए तीन पासपोर्ट, एक की वैद्यता खत्म, दो पर कई बार की विदेश यात्रा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 14 Apr 2025 06:36 PM IST
सार
Damoh Doctor News: सात मौतों के आरोपी डॉक्टर ने तीन पासपोर्ट बनवाए थे। एक की वैद्यता समाप्त हो चुकी है। वहीं, दो पासपोर्ट पर कई बार विदेश यात्रा की गई थी।
विज्ञापन
आरोपी डॉक्टर को ले जाती हुई पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में दमोह के मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में है, जिससे एसआईटी पूछताछ कर रही है। खुलासा हुआ है कि आरोपी ने तीन अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए थे। एक पासपोर्ट नरेंद्र यादव के नाम से था, जिसकी वैद्यता समाप्त हो चुकी है। उसके बाद आरोपी डॉक्टर ने नरेंद्र विक्रमादित्य और एन जॉन कैम नाम से दो अलग-अलग पासपोर्ट भी बनवाए।
Trending Videos
खास बात यह है कि दो पासपोर्ट कैसे बन गए और इन दोनों पासपोर्ट पर आरोपी डॉक्टर ने कई बार विदेश यात्राएं भी कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि उन दोनों पासपोर्ट में विदेश यात्रा की सील लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, दो पासपोर्ट में से एक पासपोर्ट की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है और दूसरे पासपोर्ट की वैद्यता 2027 तक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सात मौतों के मामले में कोर्ट ने डॉक्टर की जमानत याचिका कर दी खारिज, पुलिस रिमांड चार दिन और बढ़ाई
आरोपी का मोबाइल पुलिस कर रही उपयोग
वहीं, दूसरी तरफ आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया है, जो अभी चालू है और पुलिस उस मोबाइल को ऑपरेट कर रही है। मोबाइल पर आने वाले मैसेज पर रिप्लाई भी दे रही। इस बात का खुलासा आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव के वकील सचिन नायक ने किया। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मैने डॉक्टर के मोबाइल पर मैसेज किया था कि मैं कोर्ट की सुनवाई के दौरान दमोह आ रहा हूं, जिस पर मुझे रिप्लाई में ओके लिखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस आरोपी डॉक्टर के मोबाइल को इसलिए ऑपरेट कर रही है, ताकि उसके संपर्क से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके, जिससे जांच में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सात मौत के मामले में SP का खुलासा, 2013 के बाद नरेंद्र यादव बन गया एन जॉन कैम, अब पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
जमानत अर्जी हो गई खारिज
आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपों के अधिवक्ता ने जमानत याचिका लगाई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया और चार दिन के लिए पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़ें: दमोह मौत कांड के 'फर्जी डॉक्टर' के प्रयागराज घर से मिली फर्जी सील और कंप्यूटर, कानपुर भी पहुंची टीम
आरोपी के वकील सचिन नायक ने बताया कि उन्होंने अपने पक्षकार की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने पर भी आपत्ति ली थी, लेकिन न्यायाधीश ने उनकी दलील नहीं मानी। अब एसआईटी पूछताछ के बाद 17 अप्रैल को फिर से आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी का जमानत आवेदन सेशन कोर्ट में लगाने की बात अधिवक्ता द्वारा कही गई।