{"_id":"664f6a03d72b96626a02e8ab","slug":"mp-news-bride-who-married-twice-in-five-days-was-arrested-in-damoh-had-cheated-two-youths-2024-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पांच दिन में दो शादी करने वाली दुल्हन गिरफ्तार, दो युवकों के साथ ठगी की थी, पूछताछ में जुर्म कबूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पांच दिन में दो शादी करने वाली दुल्हन गिरफ्तार, दो युवकों के साथ ठगी की थी, पूछताछ में जुर्म कबूला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 23 May 2024 09:38 PM IST
सार
लुटेरी दुल्हन ने 15 मई को कुम्हारी थाने के सागोनी गांव में एक शादी की थी और 20 मई को अपने गिरोह के साथ मिलकर हटा के एक युवक से शादी कर ली थी। सागोनी में जिस युवक के साथ महिला ने पहले शादी की थी, उसने भी पुलिस को अपनी शादी के प्रमाण दिए थे।
विज्ञापन
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दमोह जिले की हटा थाना पुलिस ने गुरुवार को लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर दिया। इस लुटेरी दुल्हन ने पांच दिन में दो शादी कर दो युवकों को लूटने का प्लान बनाया था। लेकिन हटा में जिस युवक के साथ शादी करने के बाद जेवरात लेकर भागने की तैयारी कर रही थी। वहीं से लड़के वालों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी। दो दिन दुल्हन से लगातार पूछताछ करने के बाद उसकी पूरी गैंग ही पकड़ी गई।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
हटा एसडीओपी नितेश पटेल ने खुलासा करते हुए बताया, हटा के एक युवक द्वारा 20 मई को रेखा तिवारी निवासी बकरी जिला सतना के बताए अनुसार बांदकपुर से शादी कर ली थी और शादी करने के बदले 1,50,000 रुपये लिये थे। शादी के अगले दिन 21 मई उक्त महिला ने रात में घर से भागने के लिए अपने भाई के झूठी ऐक्सीडेंट की घटना होने की बात कहकर अकेली ही घर जाने की बात कहने लगी और सास के जेवर पहनकर जाने की बात भी कहने लगी। इससे परिवार को महिला के आचरण पर संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी।
महिला के आधार कार्ड की सत्यता की जांच की गई तो उस आधार कार्ड के नाम का कोई व्यक्ति नहीं था। महिला का असली नाम उमा लोधी है, उससे पूछताछ करने पर महिला ने अपने साथ गिरोह में शामिल सचिन तिवारी, मोहित सोनी और रम्मू लोधी का नाम लिया, जिन पर धारा- 420, 465, 468, 471, 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अभी महिला के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और बाकी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसडीओपी ने बताया कि मामले की जांच करने पर पाया गया कि उक्त महिला अपने गिरोह के सहयोग से पैसों के एवज में ऐसे व्यक्तियो से शादी करती है, जिनकी शादी नहीं हो रही हो। ऐसे ही गिरोह को पकड़ा गया है। आरोपियों में रेखा तिवारी, सचिन तिवारी, मोहित सोनी, रम्मू लोधी और दीनदयाल पांडे शामिल हैं।
बता दें इस लुटेरी दुल्हन ने 15 मई को कुम्हारी थाने के सागोनी गांव में एक शादी की थी और 20 मई को अपने गिरोह के साथ मिलकर हटा के एक युवक से शादी कर ली थी। सागोनी में जिस युवक के साथ महिला ने पहले शादी की थी, उसने भी पुलिस को अपनी शादी के प्रमाण दिए थे।