सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Datia News ›   Datia Weather News: Water released from Madikheda, Harsi and Mohani Dam increased the danger

Datia Weather News: भारी बारिश से नदियों में उफान, बहाव हुआ तेज, मड़ीखेड़ा, हरसि और मोहनी डैम के गेट खोले गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: दतिया ब्यूरो Updated Sun, 13 Jul 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार

दतिया जिले के भांडेर ब्लॉक में पहूज नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि भांडेर-मोंठ मार्ग की पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है। प्रशासन की ओर से कोई बैरिकेडिंग या पुलिस तैनाती न होने से लोग जोखिम उठाकर पुलिया पार कर रहे हैं।

Datia Weather News: Water released from Madikheda, Harsi and Mohani Dam increased the danger
नदियाें का बढ़ा जलस्तर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारी बारिश के चलते शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम, हरसि डैम और मोहनी डैम के फुल होने से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सिंध नदी और सहायक नदियां ओवरफ्लो चल रही हैं। दतिया के भांडेर ब्लॉक में पहूज नदी उफान पर है, जिससे भांडेर-मोंठ मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया के काफी ऊपर पानी आ गया है और भांडेर का उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है।

loader
Trending Videos


इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं। जिला प्रशासन या पुलिस महकमे ने पुलिया पर न बेरीकेडिंग की है और न ही कोई पुलिस व्यवस्था लगाई है, जिससे लोग बेरोकटोक जान हथेली पर रखकर वाहन समेत पुलिया पार कर रहे हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- मऊगंज में बारिश बनी मुसीबत, पुल डूबे, 12 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

दतिया में तेज बारिश से शहर के नाले चोक हो गए और रिछरा फाटक इलाके में पानी भर गया। रिछरा फाटक पर एक कबाड़ी की दुकान का सामान फैलने से पानी का बहाव और ज्यादा रुक गया, जिससे सड़क पर करीब दो फीट पानी आ गया। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कबाड़ी का सामान हटवाकर रास्ता साफ करवाया।

ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन ओवरब्रिज के गड्ढे में भरे पानी में डूबे दो भाई, दोनों की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

बता दें कि कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में बारिश के चलते मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए थे और तटीय इलाकों एवं जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करने को कहा है। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, बारिश के दौरान दतिया के स्थानीय तारन तालाब मार्ग की सड़क खराब होने और प्रशासन द्वारा गिट्टी और मिट्टी डलवाने से एक स्कूल बस हादसे का शिकार होने से बच गई।बस में स्कूल के बच्चे भरे थे, लेकिन सूझबूझ ने हादसा होने से बचा लिया।

बता दें कि यह मार्ग मेन हाइवे को जोड़ता है और इस पर बड़े-बड़े वाहन निकलते हैं। उल्लेखनीय है कि यह वही रास्ता है जब पिछली साल भारी बारिश से तालाब लबालब हो गए थे और मार्ग बह गया था। नपा प्रशासन ने इस रोड पर पक्के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया, जो आज परेशानी का सबब बन रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed