{"_id":"696d0c03b167ec9d45075517","slug":"industrial-area-police-arrested-five-vicious-criminals-and-sent-them-to-jail-for-defrauding-crores-of-rupees-in-the-name-of-making-profits-by-investing-in-the-share-market-through-telegram-dewas-news-c-1-1-noi1389-3857606-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dewas News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: देवास ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
सार
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपनी पहचान छुपाकर टेलीग्राम के जरिए लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाभ का लालच देते थे।
शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी हिरासत में
विज्ञापन
विस्तार
देवास पुलिस ने टेलीग्राम एप के माध्यम से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
Trending Videos
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल श्रीजी, गंगानगर देवास में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं, जिनका संबंध साइबर फ्रॉड से हो सकता है। सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। निर्देश मिलने पर तत्काल होटल में चेकिंग अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया एवं पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी। यहां से पांच संदिग्धों मुनेश्वर उर्फ मनीष सेन, पीयूष बिल्लौरे, शुभम जोशी, आशीष जैन उर्फ गोलू और गौरव जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें: Ujjain News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मां-बेटी के साथ किया गंदा काम, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा
आरोपियों के बैंक खातों की जांच करने पर करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपनी पहचान छुपाकर टेलीग्राम के जरिए लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाभ का लालच देते थे और खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवाकर फरार हो जाते थे।
पुलिस जांच में मंजीत भाटी उर्फ राज सोनी (निवासी इंदौर) और हर्ष पुरोहित उर्फ छोटू (निवासी उज्जैन) की संलिप्तता भी सामने आई है, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चेकबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 अत्याधुनिक मोबाइल फोन, एक टाटा नेक्सन कार तथा करीब 12 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से संबंधित 13 लाख रुपये की राशि खातों में फ्रीज कराई गई है।
आरोपीगण फर्जी पहचान और पते का उपयोग कर टेलीग्राम पर निवेश से जुड़े ग्रुप बनाते थे। वहां लोगों को शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर विश्वास में लेते और फिर खातों में मोटी रकम ट्रांसफर करवाकर संपर्क तोड़ देते थे।
इस पूरी कार्रवाई में औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, उप निरीक्षक राकेश चौहान, राधेश्याम वर्मा, नरेंद्र अम्करे, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेंद्र सिरसाम तथा साइबर सेल से सचिन चौहान और शिवप्रताप की विशेष भूमिका रही। पुलिस द्वारा आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और ठगी से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X