सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dhar News ›   PM Narendra Modi picks up a child at the exhibition, showers him with a toy and pampers him.

PM Modi: दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, प्रदर्शनी में बच्चे को देखा तो गोद में उठाया, खिलौना देकर बरसाया दुलार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 17 Sep 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार

धार जिले में 75वां जन्मदिन मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन किया और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इसी दौरान प्रदर्शनी स्टॉल पर उन्होंने एक महिला के बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया और खिलौनों से खेलाया। उनकी यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी।

PM Narendra Modi picks up a child at the exhibition, showers him with a toy and pampers him.
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया। - फोटो : MPInfo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार जिले के एक छोटे से गांव में मनाया। अनेक सौगातें दीं। लोगों से मन की बात की, पर इन सबके के बीच उनकी एक तस्वीर चर्चा में आ गई। 
loader


बता दें कि पीएम मोदी ने धार में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। 17 सितंबर को उनका जन्मदिन भी है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मौके पर प्रदर्शित धार के पीएम मित्र पार्क का मॉडल देखा और उसकी खूबियों को जाना। साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर उपचार संबंधी जानकारी भी ली। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- धार की धरती से पीएम मोदी का देश को संदेश- गर्व से कहो स्वदेशी हैं, दुकानों पर लगाएं इसका बोर्ड


 

PM Narendra Modi picks up a child at the exhibition, showers him with a toy and pampers him.
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया। - फोटो : MPinfo
जब बच्चे को गोद में उठाया
मंच के पीछे बने स्टॉल पर पहुंचकर पीएम मोदी निरीक्षण कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक नन्हे बच्चे पर पड़ी। प्रदर्शनी स्टॉल पर खड़ी पूजा नामक महिला का ये बच्चा था। पीएम मोदी ने बच्चे को गोद में उठा लिया। कुछ देर उसे दुलार किया। पीएम ने स्टॉल से लेकर पहले शीशा तो बाद में खिलौना लेकर बच्चे के साथ मनोरंजन किया। इस दौरान बच्चा भी खुश नजर आ रहा था। 

ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: पाकिस्तान पर निशाना, स्वदेशी अपनाने की अपील, PM मोदी बोले- जो भी खरीदें देश में बना हो

माताओं से की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। घर में मां ठीक रहे, तो पूरा घर ठीक रहता है। मां बीमार हो जाए, तो पूरे परिवार की व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। इसीलिए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान माताओं बहनों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है। इस अभियान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीपी, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। पीएम मोदी ने माताओं-बहनों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी संकोच के इन स्वास्थ्य शिविरों में जांच जरूर कराएं। इन सभी शिविरों में महंगी से महंगी जांच मुफ्त होगी और दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नारियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में आयुष्मान कार्ड का सुरक्षा कवच बड़े काम आएगा। यह अभियान 2 अक्टूबर विजय दशमी तक निरंतर चलेगा। माताएं-बहनें थोड़ा समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालें। अभियान में लाखों कैंप लगेंगे। आज से ही बड़ी संख्या में जांच शुरू हो गई हैं। कोई मां-बेटी जांच से छूट न जाए, हम सभी को यह संकल्प लेना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed