{"_id":"67e53514ecd1006d5803f6fc","slug":"dindori-news-illegal-liquor-business-busted-police-raided-and-seized-illegal-liquor-worth-lakhs-2025-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध मदिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध मदिरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 27 Mar 2025 04:53 PM IST
सार
डिंडौरी में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि मुख्यालय में अवैध शराब का यह कारोबार अब पान दुकान, किराना स्टोर और होटल-ढाबों तक ही सीमित नहीं रह गया है। शराब माफिया अब एक फोन कॉल पर घर पहुंच सेवा भी देने को तैयार हैं।
विज्ञापन
डिंडौरी में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
डिंडोरी जिले के कोतवाली पुलिस ने बुधवार को संध्या काल में नगर के वार्ड क्रमांक-5 में मुखबिर की सूचना पर एक मकान में दबिश देकर करीब 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि इन दिनों मुख्यालय में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। बीते तीन महीनों में 34(2) के तहत पांच बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं। कोतवाली पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई ने जिला आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो कि महज हाथ भट्टी की शराब तक सीमित नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- दमोह के अंडा विक्रेता के नाम दिल्ली में खुली फर्जी कंपनी, आयकर विभाग ने भेजा 6 करोड़ का नोटिस
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा तटों पर शराब बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी। लेकिन यदि पिछले 7-8 वर्षों के कोतवाली पुलिस रिकॉर्ड की समीक्षा की जाए, तो डिंडोरी थाना क्षेत्र में सैकड़ों बार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। मुख्यालय में अवैध शराब का यह कारोबार अब पान दुकान, किराना स्टोर और होटल-ढाबों तक ही सीमित नहीं रह गया है। शराब माफिया अब एक फोन कॉल पर घर पहुंच सेवा भी देने को तैयार हैं, और यह सिलसिला लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- गैंगमैनों के नाम पर आई करोड़ों की राशि दूसरे खातों में कर दी ट्रांसफर, PWD के 15 लोगों पर FIR
बोरी में थी शराब
थाना कोतवाली डिंडोरी के निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने कहा कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त स्थल पर एक व्यक्ति बोरी में अवैध शराब लेकर विक्रय के लिए खड़ा है और पास ही के मकान में शराब का अवैध भंडारण किया गया है। दबिश के दौरान 18 पेटियों में करीब 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
बता दें कि इन दिनों मुख्यालय में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। बीते तीन महीनों में 34(2) के तहत पांच बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं। कोतवाली पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई ने जिला आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो कि महज हाथ भट्टी की शराब तक सीमित नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दमोह के अंडा विक्रेता के नाम दिल्ली में खुली फर्जी कंपनी, आयकर विभाग ने भेजा 6 करोड़ का नोटिस
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा तटों पर शराब बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी। लेकिन यदि पिछले 7-8 वर्षों के कोतवाली पुलिस रिकॉर्ड की समीक्षा की जाए, तो डिंडोरी थाना क्षेत्र में सैकड़ों बार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। मुख्यालय में अवैध शराब का यह कारोबार अब पान दुकान, किराना स्टोर और होटल-ढाबों तक ही सीमित नहीं रह गया है। शराब माफिया अब एक फोन कॉल पर घर पहुंच सेवा भी देने को तैयार हैं, और यह सिलसिला लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- गैंगमैनों के नाम पर आई करोड़ों की राशि दूसरे खातों में कर दी ट्रांसफर, PWD के 15 लोगों पर FIR
बोरी में थी शराब
थाना कोतवाली डिंडोरी के निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने कहा कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त स्थल पर एक व्यक्ति बोरी में अवैध शराब लेकर विक्रय के लिए खड़ा है और पास ही के मकान में शराब का अवैध भंडारण किया गया है। दबिश के दौरान 18 पेटियों में करीब 140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X