{"_id":"67a8cb5ea6504fce7b01c93e","slug":"dindori-news-tiger-strike-force-seizes-explosives-and-1100-quintals-of-marijuana-in-dindori-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: डिंडोरी में टाइगर स्ट्राइक फोर्स का छापा, विस्फोटक और गांजा बरामद, टीआई निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: डिंडोरी में टाइगर स्ट्राइक फोर्स का छापा, विस्फोटक और गांजा बरामद, टीआई निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 09 Feb 2025 09:06 PM IST
सार
पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया और एक दर्जन महंगी बाइक जब्त की। अब तक सात क्विंटल गांजा बरामद किया जा चुका है, जिसे जमीन में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने गांजा बरामदगी के लिए जेसीबी मशीन मंगाई,जिससे खुदाई की गई।
विज्ञापन
पकड़ा गया अवैध पदार्थ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में वन्य प्राणियों के शिकार के वांटेड आरोपियों को पकड़ने जबलपुर टाइगर स्ट्राइक फोर्स और लोकल वन विभाग की टीम ने छापा मारा। आरोपी तो भाग निकले, लेकिन उनके ठिकाने से विस्फोटक, जाल सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। वन विभाग की टीम ने शहपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। एक दर्जन महंगी बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Trending Videos
कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी रफूचक्कर
वन विभाग डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया कि मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों की जानकारी शेयर की गई थी। जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स के साथ लोकल अधिकारियों ने गिरफ्तारी के लिए रेड की थी। आरोपी तो फरार हो गए, लेकिन उनके ठिकाने से प्रेशर बम, जाल, चाकू सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। पकड़ी गई खेप में लगभग अभी तक सात किवंटल गांजा बरामद हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने के बादशहपुरा एसडीओपी, थाना प्रभारी एस एल मरकाम सहित पुलिस कर्मी गांजा की बरामदगी की कार्रवाई कर रहे हैं। गांजा इतनी मात्रा में है कि जमीन खोदने के लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई है। सम्भवतः जमीन खुदाई के बाद और भी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है। मध्य प्रदेश का पहला और अनोखा मामला है कि आरोपियों ने गांजा को छिपाने के लिए जमीन खोद कर उसे छिपाया।
शहपुरा टीआई निलंबित
डिंडोरी एसपी वाहनी सिंह ने शहपुरा टीआई शिवलाल मरकाम को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक टीआई के क्षेत्र में कई वर्षों से रह रहे आरोपियों के द्वारा अपराध को अंजाम दिया गया और थाना प्रभारी को इस सम्बंध में जानकारी न होना बड़ी बात है। सूत्रों की माने तो पड़रिया बीट के पुलिसकर्मी पर भी गाज गिरना तय है।
देर रात तक चल रहा ऑपरेशन
रविवार की सुबह से ही खबर लिखे जाने तक टाइगर स्ट्राइक फोर्स व पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X