{"_id":"682b0b2289ec5c9b54094bf3","slug":"dindori-police-returned-66-missing-mobiles-dindori-news-c-1-1-noi1225-2966001-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: डिंडोरी पुलिस ने लौटाए 66 गुमशुदा मोबाइल, आठ लाख से अधिक की संपत्ति मालिकों को सौंपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: डिंडोरी पुलिस ने लौटाए 66 गुमशुदा मोबाइल, आठ लाख से अधिक की संपत्ति मालिकों को सौंपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Mon, 19 May 2025 05:38 PM IST
सार
डिंडोरी पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए 66 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे, जिनकी कीमत लगभग 8.17 लाख रुपये है। सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल ट्रेस किए गए। एसपी वाहिनी सिंह ने मोबाइल सुरक्षा के उपाय बताए और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी।
विज्ञापन
8 लाख से अधिक की संपत्ति मालिकों को सौंपी
विज्ञापन
विस्तार
डिंडोरी पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए सोमवार को एसपी कार्यालय में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए कुल 66 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 8 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने बताया कि बीते दो से तीन महीनों के दौरान जिले के कोतवाली क्षेत्र से 23, करंजिया से 7, शहपुरा से 12, गाड़ासरई से 7 और बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र से 17 मोबाइल फोन गुम हुए थे। इन गुमशुदा मोबाइलों को खोजने के लिए सीईआईआर पोर्टल की सहायता ली गई, जिससे यह संभव हो सका कि मोबाइलों की लोकेशन और स्थिति का सटीक पता चल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जिससे होनी थी भतीजी की शादी उसे ही मार डाला, डकैत की गैंग का सक्रिय सदस्य है आरोपी
इस मौके पर एसपी वाहिनी सिंह ने मोबाइल सुरक्षा को लेकर आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो सबसे पहले सिम कार्ड को तुरंत डीएक्टिवेट कराएं और नया सिम जारी करवाएं। इसके अलावा, सीईआईआर पोर्टल पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करें ताकि पुलिस को मोबाइल ट्रेस करने में मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें- गर्मी में मां नर्मदा भी तरस रही पानी को, जिधर नजर जाए दिख रहे टापू, श्रद्धालु पैदल ही कर रहे पार
उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल फोन में सुरक्षा के लिए स्क्रीन लॉक या पैटर्न लॉक का उपयोग जरूर करें, साथ ही ‘फाइंड माय डिवाइस’ फीचर को हमेशा ऑन रखें। नया मोबाइल फोन सेट करते समय इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें, जिससे भविष्य में फोन ट्रेस करने में आसानी हो सके। डिंडोरी पुलिस की इस पहल की आम जनता ने सराहना की है। मोबाइल वापसी के दौरान कई नागरिकों ने खुशी जाहिर की और पुलिस का धन्यवाद किया।

कमेंट
कमेंट X