{"_id":"6724abc9e56a2b195108040f","slug":"mp-news-triple-murder-in-dindori-father-and-two-sons-killed-in-land-dispute-2024-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: डिंडौरी में तिहरा हत्याकांड, जमीन विवाद में पिता और दोनों बेटों को उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: डिंडौरी में तिहरा हत्याकांड, जमीन विवाद में पिता और दोनों बेटों को उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 01 Nov 2024 03:52 PM IST
सार
डिंडौरी में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के दो मरावी परिवारों के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। दीपावली के दिन जब एक पक्ष के लोग खेत में धान की फसल काटने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और कहासुनी के बाद विवाद हिंसक रूप ले गया।
विज्ञापन
पुलिस जांच में जुट गई है
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना लालपुर गांव के चंदना ग्राम पंचायत में दीपावली के दिन शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई। हमले में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
थाना प्रभारी दुर्गा नगपुरे के अनुसार, इस खूनी संघर्ष में मारे गए लोगों की पहचान धर्म सिंह और उनके बड़े बेटे शिवराज (40) के रूप में हुई है। धर्म सिंह के छोटे बेटे रघुराज (28) को गंभीर अवस्था में गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों मरावी परिवारों के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। दीपावली के दिन जब एक पक्ष के लोग खेत में धान की फसल काटने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और कहासुनी के बाद विवाद हिंसक रूप ले गया। अचानक से हमला किया गया, जिसमें कुल्हाड़ी से वार कर तीनों लोगों की हत्या कर दी गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। फिलहाल तीन संदिग्ध हिरासत में हैं, और पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी दुर्गा नगपुरे के अनुसार, इस खूनी संघर्ष में मारे गए लोगों की पहचान धर्म सिंह और उनके बड़े बेटे शिवराज (40) के रूप में हुई है। धर्म सिंह के छोटे बेटे रघुराज (28) को गंभीर अवस्था में गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों मरावी परिवारों के बीच जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। दीपावली के दिन जब एक पक्ष के लोग खेत में धान की फसल काटने पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और कहासुनी के बाद विवाद हिंसक रूप ले गया। अचानक से हमला किया गया, जिसमें कुल्हाड़ी से वार कर तीनों लोगों की हत्या कर दी गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। फिलहाल तीन संदिग्ध हिरासत में हैं, और पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X