{"_id":"68301a772126d0c3c80470fa","slug":"teli-communitys-complaint-against-gondwana-party-leaders-in-dindori-dindori-news-c-1-1-noi1225-2980505-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: गोंगपा नेताओं के खिलाफ समाज की शिकायत, जातिगत टिप्पणी को लेकर दो थानों में मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: गोंगपा नेताओं के खिलाफ समाज की शिकायत, जातिगत टिप्पणी को लेकर दो थानों में मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Fri, 23 May 2025 07:16 PM IST
सार
डिंडौरी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं द्वारा तेली (साहू) समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से समाज में आक्रोश फैल गया। शिकायत पर महासचिव अमान सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
विज्ञापन
डिंडौरी में गोंडवाना पार्टी नेताओं के खिलाफ तेली समाज की शिकायत, जातिगत टिप्पणी को लेकर दो थानो
विज्ञापन
विस्तार
डिंडौरी जिले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मामला सामने आया है, जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के नेताओं के खिलाफ तेली (साहू) समाज के कार्यकर्ताओं ने शहपुरा और मेहदवानी थानों में शिकायत दर्ज कराई है। मामला 19 मई का है, जब गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहदवानी थाना प्रभारी श्याम सुंदर को हटाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था।
Trending Videos
धरने के दौरान गोंडवाना पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा समाज के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश साहू, टेकेश्वर साहू समेत अन्य लोगों ने शहपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोषी नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- विधवा भाभी से दरिंदगी: मऊगंज में रिश्तों की मर्यादा तार-तार, घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी शिवलाल गिरफ्तार
पृष्ठभूमि में गौर करने योग्य यह है कि यह विरोध प्रदर्शन एक आदिवासी युवक की कथित पिटाई के विरोध में किया गया था। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह मारपीट उनके समाज के कुछ युवकों द्वारा की गई। इसी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे। लेकिन प्रदर्शन के दौरान सामाजिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर जो बयान दिए गए, उन्होंने स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।
मेहदवानी थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराथे ने जानकारी दी कि दुर्गेश साहू की शिकायत के आधार पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव अमान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अन्य आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रेत का काम करने वाले मनोज सिंह की गला रेत कर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
उक्त समाज के लोगों का कहना है कि गोंडवाना नेताओं ने जानबूझकर समाज को निशाना बनाया, जिससे समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंची है। वे चाहते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों। फिलहाल जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

कमेंट
कमेंट X