{"_id":"692afc7eb4f340289c09aed7","slug":"union-minister-jyotiraditya-scindia-takes-a-tough-stand-on-the-fertilizer-crisis-the-number-of-counters-in-gu-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: खाद संकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एक्शन: 24 घंटे में काउंटर दोगुने; सुबह 6 बजे से मिलेगी खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: खाद संकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा एक्शन: 24 घंटे में काउंटर दोगुने; सुबह 6 बजे से मिलेगी खाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 29 Nov 2025 07:31 PM IST
सार
गुना व आसपास के क्षेत्रों में खाद संकट गहराने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सिर्फ 24 घंटे में खाद वितरण केंद्रों पर काउंटर 15 से बढ़कर 33 कर दिए गए, शनिवार को भी केंद्र खोलने के आदेश और सुबह 6 बजे से वितरण शुरू कराने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
खाद संकट की सस्याओं का समाधान करने किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुना क्षेत्र में चल रहे खाद संकट के बीच केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और बड़े स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। सिंधिया के निर्देश पर खाद वितरण केंद्रों में काउंटरों की संख्या सिर्फ 24 घंटे में 15 से बढ़कर 33 कर दी गई। अब केंद्र शनिवार को भी खुलेंगे और सुबह 6 बजे से ही खाद वितरण शुरू हो जाएगा। सिंधिया ने साफ कहा कि किसान की परेशानी मेरी परेशानी है, अन्नदाताओं के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। शुक्रवार को नई सराय और शनिवार को बागेरी केंद्र पर उनके औचक निरीक्षण ने प्रशासनिक प्रणाली में तेजी ला दी है।
सभी केंद्रों में काउंटरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की गई
खाद केंद्रों पर काउंटर 15 से बढ़कर 33, लाइन में लगने की समस्या कम होगी। केंद्रीय मंत्री ने खाद वितरण में हो रही अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए कई बड़े कदम उठाए। उनके निर्देश पर सभी केंद्रों में काउंटरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की गई, जिससे किसानों को लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानी कम होगी। सिंधिया ने सभी केंद्रों से वास्तविक फोटो और वीडियो लेकर स्थिति का लाइव रिव्यू भी किया।
इसके बाद उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले यूरिया की सीमा 5 बैग से बढ़ाकर 10 बैग करने का निर्देश दिया, जिसे कलेक्टर ने तुरंत लागू कर दिया। इससे किसानों को तत्काल राहत मिली और भीड़ का दबाव कम हुआ।
औचक निरीक्षण में किसानों से सीधा संवाद
शनिवार को सिंधिया अचानक बागेरी खाद वितरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की, उनकी समस्याएँ सुनीं और वितरण व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया। सिंधिया ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें खाद के लिए अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने नई सराय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था और कलेक्टर को सभी केंद्रों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए थे।
भुरिया बाई के परिजनों से मिले सीएम
गुना में डीएपी खाद संकट के दौरान भुरिया बाई की हुई दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इसी घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मृतका के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मिलते हुए सिंधिया बेहद भावुक दिखे। उन्होंने कहा आज मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है। यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि हम सबके लिए गहरा आघात है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाई और मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।
क्लर्क महेंद्र सिंह जाटव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश
मृतका के परिजन से मिलकर दी सांत्वना, अभद्र व्यवहार करने वाले क्लर्क को निलंबित। केंद्रीय मंत्री आज मृतका भूरिया बाई के परिजनों से भी मिले और गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को तुरंत सीएम रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये और मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया। मंत्री के निर्देश पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और कलेक्टर पहले ही परिवार से मिलने पहुंच चुके थे। इस दौरान सिंधिया ने मृत्यु प्रमाण-पत्र को लेकर अभद्र व्यवहार करने वाले क्लर्क महेंद्र सिंह जाटव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें- MP: '2029 में हर हाल में झांसी से लड़ूंगी लोकसभा चुनाव', उमा भारती बोलीं; 24 के चुनाव न लड़ने का कारण भी बताया
सुबह 6 बजे से वितरण, शनिवार को भी खुलेंगे केंद्र
सिंधिया के त्वरित हस्तक्षेप के बाद अब सभी खाद वितरण केंद्र सुबह 6 बजे से खुलेंगे और शनिवार को भी संचालित होंगे। इससे किसानों की भीड़ कम होगी और उन्हें समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगी। क्षेत्र में खाद की नियमित सप्लाई के लिए भी मंत्री ने विभागों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। किसानों ने सिंधिया की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि मैदान में उतरकर हमारी समस्या का समाधान कर रहे हैं।
Trending Videos
सभी केंद्रों में काउंटरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की गई
खाद केंद्रों पर काउंटर 15 से बढ़कर 33, लाइन में लगने की समस्या कम होगी। केंद्रीय मंत्री ने खाद वितरण में हो रही अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए कई बड़े कदम उठाए। उनके निर्देश पर सभी केंद्रों में काउंटरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 33 की गई, जिससे किसानों को लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानी कम होगी। सिंधिया ने सभी केंद्रों से वास्तविक फोटो और वीडियो लेकर स्थिति का लाइव रिव्यू भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले यूरिया की सीमा 5 बैग से बढ़ाकर 10 बैग करने का निर्देश दिया, जिसे कलेक्टर ने तुरंत लागू कर दिया। इससे किसानों को तत्काल राहत मिली और भीड़ का दबाव कम हुआ।
औचक निरीक्षण में किसानों से सीधा संवाद
शनिवार को सिंधिया अचानक बागेरी खाद वितरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की, उनकी समस्याएँ सुनीं और वितरण व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया। सिंधिया ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें खाद के लिए अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने नई सराय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था और कलेक्टर को सभी केंद्रों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए थे।
भुरिया बाई के परिजनों से मिले सीएम
गुना में डीएपी खाद संकट के दौरान भुरिया बाई की हुई दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। इसी घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मृतका के गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मिलते हुए सिंधिया बेहद भावुक दिखे। उन्होंने कहा आज मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है। यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि हम सबके लिए गहरा आघात है। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल ₹2 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाई और मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।
क्लर्क महेंद्र सिंह जाटव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश
मृतका के परिजन से मिलकर दी सांत्वना, अभद्र व्यवहार करने वाले क्लर्क को निलंबित। केंद्रीय मंत्री आज मृतका भूरिया बाई के परिजनों से भी मिले और गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को तुरंत सीएम रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये और मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया। मंत्री के निर्देश पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और कलेक्टर पहले ही परिवार से मिलने पहुंच चुके थे। इस दौरान सिंधिया ने मृत्यु प्रमाण-पत्र को लेकर अभद्र व्यवहार करने वाले क्लर्क महेंद्र सिंह जाटव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें- MP: '2029 में हर हाल में झांसी से लड़ूंगी लोकसभा चुनाव', उमा भारती बोलीं; 24 के चुनाव न लड़ने का कारण भी बताया
सुबह 6 बजे से वितरण, शनिवार को भी खुलेंगे केंद्र
सिंधिया के त्वरित हस्तक्षेप के बाद अब सभी खाद वितरण केंद्र सुबह 6 बजे से खुलेंगे और शनिवार को भी संचालित होंगे। इससे किसानों की भीड़ कम होगी और उन्हें समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगी। क्षेत्र में खाद की नियमित सप्लाई के लिए भी मंत्री ने विभागों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। किसानों ने सिंधिया की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि मैदान में उतरकर हमारी समस्या का समाधान कर रहे हैं।