MP News: पुलिस के पास पहुंचते ही पानी में पड़ी लाश ने लगा दी दौड़, लोग भी डरकर इधर-उधर भागे, फिर पता चली कहानी
ग्वालियर के वीरपुर बांध पर रील बनाने के लिए एक युवक ने लाश बनने का नाटक किया। लोगों ने उसे मरा समझकर पुलिस बुला ली, लेकिन पुलिस पहुंचते ही वह भागने लगा। यह देखकर लोग घबरा गए।

विस्तार
ग्वालियर जिले के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, रील बनाने के चक्कर में आरोन निवासी टिंकू ने ऐसा नाटक रचा कि लोग उसे लाश समझ बैठे। युवक को पानी में उतराते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को लाश होने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर 'लाश' बनकर लेटा टिंकू अचानक उठकर भागने लगा। यह देखकर आसपास के लोग भी घबरा गए। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि उसने रील बनाने के चक्कर में यह नाटक किया था। उसने पुलिस से माफी भी मांगी, जिसके बाद उसे फिर ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरपुर बांध में एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बांध के किनारे पानी में एक युवक पड़ा था। उसका पूरा शरीर पानी में था, केवल चेहरा बाहर दिख रहा था। आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे, इनमें से कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे।
ये भी पढ़ें: पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला

पुलिसकर्मी पानी में पड़े युवक को बाहर निकालने पहुंचे, इस दौरान उसने उठकर दौड़ लगा दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए और घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा। युवक की पहचान टिंकू (30) पुत्र कप्तान सिंह, निवासी आरोन के रूप में हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए लाश की एक्टिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है। उसने पुलिस से माफी भी मांगी है।
ये भी पढ़ें: शिप्रा में बही आरक्षक 61 घंटे बाद भी लापता, कार भी नहीं मिली, अब रणनीति बदली; 130 जवान तलाश में जुटे