{"_id":"690c6ac6736222f83f079345","slug":"yogi-gang-carrying-a-reward-of-rs-30000-had-an-encounter-with-the-police-and-then-escaped-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3597912-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: 30 हजार के इनामी डकैत योगी गैंग से पुलिस की मुठभेड़, फिर बच निकला योगी गुर्जर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: 30 हजार के इनामी डकैत योगी गैंग से पुलिस की मुठभेड़, फिर बच निकला योगी गुर्जर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 03:36 PM IST
सार
मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस के लिए सर दर्द बना 30 हजार का इनामी डकैत योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर गैंग गुरुवार सुबह तड़के ग्वालियर पुलिस से एक बार फिर से आमना सामना तो हुआ, लेकिन पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गैंग जंगलों में फरार हो गया।
विज्ञापन
बेहट के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस के लिए सिर दर्द बना 30 हजार का इनामी डकैत योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर गैंग का गुरुवार सुबह तड़के ग्वालियर पुलिस से एक बार फिर आमना सामना हो गया। किन पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गैंग जंगलों में फरार हो गया। ये दूसरी बार हुआ है जब पुलिस के हाथ से योगी गैंग फिसल गई।
Trending Videos
ग्वालियर पुलिस को इनपुट मिला था कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जंगलों में योगी गैंग के सदस्यों का मूवमेंट है। सूचना पर पुलिस की टीम गैंग की घेराबंदी करने के लिए जंगल में उतरी थी, लेकिन गैंग के सदस्यों को पुलिस की आहट लग गई। गैंग के बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, लेकिन मौके का लाभ उठाकर गैंग जंगल में समा गई। फिलहाल जंगल पुलिस की सर्चिंग जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बच्चों के सामने ही मां की हत्या, बेरहम पिता ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
बता दें कि 30 हजार के इनामी योगेंद्र उर्फ योगी ने लगभग अपने 25 साथियों के साथ 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में 9 माह की गर्भवती रीना उर्फ अंजू गुर्जर का हथियारों के बल पर किडनैप कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने योगी गैंग की घेराबंदी की तो ये गैंग अंजू को लंका पहाड़ के जंगलों में छोड़कर भाग गए थे, जहां से अंजू को पुलिस ने सकुशल बरामद किया था। तब से लगातार पुलिस मुरैना नूराबाद और ग्वालियर के जंगलों में लगातार योगी गैंग की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस गैंग के एक सदस्य अंकित उर्फ अंका गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 9 महीने की गर्भवती रीना उर्फ अंजू गुर्जर का किडनैप उसके पूर्व मंगेतर योगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर ने अपनी गैंग के साथ हथियारों के बल पर अंजू की ससुराल (गुर्जा गांव) में घुसकर किया था, दरसल जिला मुरैना का रहने वाला योगेन्द्र अंजू से शादी करना चाहता था, लेकिन अंजू के परिजनों ने योगी के अपराधिक रिकॉर्ड देखकर शादी से मना कर दिया था, जिसके चलते योगी ने अंजू की किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया था।