{"_id":"67a0b516a139b151c4076471","slug":"118-works-will-be-inaugurated-and-bhoomi-pujan-will-be-done-during-cms-visit-to-rural-area-of-harda-on-tuesday-harda-news-c-1-1-noi1224-2588754-2025-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: हरदा के ग्रामीण अंचल में मंगलवार को होगा सीएम मोहन का दौरा, 118 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: हरदा के ग्रामीण अंचल में मंगलवार को होगा सीएम मोहन का दौरा, 118 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Mon, 03 Feb 2025 06:21 PM IST
सार
कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं और उपस्थित अधिकारियों को उनमें सुधार से जुड़े निर्देश भी दिए। वहीं उनके साथ मौजूद पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, जिला कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने इस दौरान हेलीपैड एवं आमसभा स्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
सीएम मोहन के दौरे से पहले नर्मदापुरम संभाग आयुक्त ने किया निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित, चिचोटकुटी में मंगलवार को आगमन होगा। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जिले के विकास के लिए कुल 31620.17 लाख रुपये के 118 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम एवं इसकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर, नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त केजी तिवारी के द्वारा चिचोटकुटी पहुंचकर आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया गया।
Trending Videos
कमिश्नर तिवारी ने यहां कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं और उपस्थित अधिकारियों को उनमें सुधार से जुड़े निर्देश भी दिए। वहीं, उनके साथ मौजूद पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, जिला कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने इस दौरान हेलीपैड एवं आमसभा स्थल का निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने अच्छी तरह से बैरिकेटिंग करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वाहन पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर एंबूलेंस, फायर ब्रिगेड और अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
13032.39 लाख रुपये के 21 कार्यों का होगा भूमिपूजन
प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा हरदा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के तीन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, जिनकी लागत 32.66 लाख है, तो वहीं लोक निर्माण विभाग के दो कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा, जिनकी लागत 6152.45 है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग (भवन) के छह कार्यों का भूमिपूजन होगा, जिनकी लागत 1183.26 लाख रुपये है। एवं स्वास्थ्य विभाग के 195 लाख के तीन कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग के 4393.96 लाख रुपये के तीन कार्यों का भूमिपूजन, मप्र विद्युत वितरण केन्द्र के 1075.06 लाख की लागत के चार कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इस तरह जिले में कुल 13032.39 लाख रुपये के 21 कार्यों का भूमिपूजन होगा।
18587.78 लाख के 97 कार्यों का होगा लोकार्पण
मंगलवार को प्रस्तावित अपने हरदा जिले के दौरे के दौरान सीएम यादव के द्वारा जिले में जिन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 29.22 लाख के 3 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 105.4 लाख रुपये की लागत के चार कार्य, लोक निर्माण विभाग के 12869.03 लाख की लागत के 29 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 254.94 लाख रु की लागत का 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन) विभाग के 1707.3 लाख रु की लागत के 6 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 2138.33 लाख रु की लागत के 52 कार्य, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का 1107 लाख रु की लागत का 1 कार्य एवं म.प्र. विद्युत वितरण केन्द्र का 376.56 लाख रु की लागत का 1 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। इस तरह सीएम यादव के द्वारा कुल 18587.78 लाख रु के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X