{"_id":"65c6155010e59b034c004aea","slug":"harda-blast-harda-sitting-on-a-pile-of-gunpowder-continuously-getting-stock-of-bombs-2024-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda Blast: बारूद के ढेर पर बैठा हरदा, पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद से लगातार मिल रहा सुतली बम का जखीरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda Blast: बारूद के ढेर पर बैठा हरदा, पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद से लगातार मिल रहा सुतली बम का जखीरा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, हरदा
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 09 Feb 2024 05:36 PM IST
सार
हरदा जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई के रेलवे ट्रैक के पास सुतली बम से भरी 75 बोरिया पड़ी हुई मिली हैं। पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे चैकिंग अभियान से डर कर अपने यहां के ओवर स्टॉक को मैनेज करने के लिए यह सुतली बम से भरी बोरियां यहां फेंकी है।
विज्ञापन
हरदा में कार्रवाई के डर से लोग पटाखे बोरियों में भरकर फेंक रहे हैं।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हरदा जिले के सुनसान क्षेत्र में लगातार भारी मात्रा में सुतली बम का जखीरा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका हुआ मिल रहा है। ताजा मामला जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई के रेलवे ट्रैक के पास का है जहां सुतली बम से भरी करीब 75 बोरियां लावारिस पड़ी हुई मिली हैं। इसके बाद से ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप है।
मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद से जिले भर में पटाखे का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के चलते प्रशासनिक कार्रवाई और सख्ती से बचने के लिए वे लगातार अपने यहां के ओवर स्टॉक को तितर-बितर कर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।
बता दें कि बीती रात भी एक कचरा वाहन भरकर सुतली बम यहां के सिराली क्षेत्र में एक नहर के किनारे फेंके गए थे। हरदा जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई के रेलवे ट्रैक के पास सुतली बम से भरी 75 बोरिया पड़ी हुई मिली हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां काम करने वाले रेलवे के ट्रैकमेन राहुल नागले वहां से गुजरे तो उनकी नजर ट्रैक के पास बिखरी पड़ी इन बोरियों पर पड़ी। जब राहुल ने पास जाकर देखा तो ट्रेक पर पड़ी इन बोरियों में सुतली बम भरे थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुतली बम से भरी बोरियों को जब्त किया।
ओवर स्टॉक मैनेज करने फेंक रहे बोरियां
इधर इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आसपास के क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे चैकिंग अभियान से डर कर अपने यहां के ओवर स्टॉक को मैनेज करने के लिए यह सुतली बम से भरी बोरियां यहां फेंकी है। क्योंकि पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग कर रहा है। गुरुवार को को भी हरदा सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर इस तरह की दबिश दी गई थी, जिसमें लाखों रुपयों का अवैध विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
Trending Videos
मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद से जिले भर में पटाखे का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के चलते प्रशासनिक कार्रवाई और सख्ती से बचने के लिए वे लगातार अपने यहां के ओवर स्टॉक को तितर-बितर कर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि बीती रात भी एक कचरा वाहन भरकर सुतली बम यहां के सिराली क्षेत्र में एक नहर के किनारे फेंके गए थे। हरदा जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई के रेलवे ट्रैक के पास सुतली बम से भरी 75 बोरिया पड़ी हुई मिली हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां काम करने वाले रेलवे के ट्रैकमेन राहुल नागले वहां से गुजरे तो उनकी नजर ट्रैक के पास बिखरी पड़ी इन बोरियों पर पड़ी। जब राहुल ने पास जाकर देखा तो ट्रेक पर पड़ी इन बोरियों में सुतली बम भरे थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुतली बम से भरी बोरियों को जब्त किया।
ओवर स्टॉक मैनेज करने फेंक रहे बोरियां
इधर इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आसपास के क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे चैकिंग अभियान से डर कर अपने यहां के ओवर स्टॉक को मैनेज करने के लिए यह सुतली बम से भरी बोरियां यहां फेंकी है। क्योंकि पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग कर रहा है। गुरुवार को को भी हरदा सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर इस तरह की दबिश दी गई थी, जिसमें लाखों रुपयों का अवैध विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

कमेंट
कमेंट X