{"_id":"65dffb43efde3ed15c059f85","slug":"mp-news-children-reached-police-station-from-school-and-says-sir-father-last-symbol-bicycle-was-stolen-harda-2024-02-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: स्कूल से थाने पहुंचे बच्चे बोले- साहब पापा की आखिरी निशानी साइकिल चोरी हो गई, वापस दिलवा दीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: स्कूल से थाने पहुंचे बच्चे बोले- साहब पापा की आखिरी निशानी साइकिल चोरी हो गई, वापस दिलवा दीजिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 29 Feb 2024 09:04 AM IST
सार
स्कूल से थाने पहुंचे बच्चे बोले, साहब पापा की आखिरी निशानी साइकिल चोरी हो गई है। कृपया वापस दिलवा दीजिए। जानें क्या है पूरा मामला।
विज्ञापन
थाने पहुंचे बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बैरागढ़ क्षेत्र के सिविल लाइन थाना में बुधवार को उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब कुछ स्कूली बच्चे अपनी चोरी गयी साइकिलों की फरियाद लेकर थानेदार के पास आए थे। इस दौरान पास ही की किसी प्राथमिक शाला के करीब 10 से 12 बच्चे पुलिसकर्मियों से अपनी बाल मनुहार लगाते दिखे।
Trending Videos
वहीं, इनमें से दो बच्चों की साइकिल स्कूल से ही चोरी हुई थी। यही नहीं इनमें से एक बालक तो भावुक होकर पुलिस से फरियाद लगा रहा था कि उसकी साइकिल उसके पापा की आखिरी निशानी है, इसलिए उसे ढूंढ कर वापस दिला दें। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उन्हें समझाइश देकर घर भेजा, तो वहीं उनकी साइकिल ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदा नगर के बैरागढ़ क्षेत्र में रहने वाले प्राथमिक शाला के दो बच्चों की साइकिल उनके स्कूल से ही किसी बदमाश ने चुरा ली। इसके बाद दोनों ही बालक अपने 10 से 12 स्कूली साथियों के साथ साइकिल ढूंढने की फरियाद को लेकर शहर के सिविल लाइन थाना पहुंचे। जहां मौजूद पुलिस स्टाफ से उन्होंने अपनी साइकिल ढूंढकर वापस उन्हें लौटा देने की फरियाद की। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वे स्कूल में पढ़ रहे थे, इस दौरान उनकी साइकिल चोरी हो गई तो वहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश के साथ ही आश्वासन भी दिया और वापस घर भेजा। फिलहाल, उनकी साइकिल की तलाश की जा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद से ही यह क्षेत्र चर्चा में बना हुआ था, इसके बाद अब प्राथमिक शाला के बच्चों के पुलिस वालों से की जा रही बाल मनुहार को लेकर भी इस क्षेत्र की चर्चा लोगों की जुबान पर फिर से शुरू हो गई है।
पापा की आखिरी निशानी थी वह साइकिल
वहीं, अपनी चोरी गई साइकिल की शिकायत लेकर स्कूल से थाने पहुंचे एक बालक ललित ने बताया कि मेरी साइकिल बैरागढ़ में स्कूल से चोरी हो गई थी। इसलिए हम थाने आए थे तो वहीं जब बालक से पूछा गया कि थाने में तुमने क्या कहा, तब उसने भावुक होकर बताया कि हमने थाने में बोला कि, हमारी साइकिल चोरी हो गई है, मेरे पापा की आखिरी निशानी थी वो, इसलिए मेरी साइकिल मेरे को चाहिए। वहीं एक अन्य बालक आर्यन भार्गव जिसकी साइकिल चोरी हुई थी, उसने बताया कि मेरी रेंजर साइकिल बैरागढ़ में स्कूल से चोरी हो गई थी, इसलिए थाने आया था।

कमेंट
कमेंट X