{"_id":"697dbb9bbb795604920d2692","slug":"indore-news-youth-found-dead-in-omkareshwar-narmada-river-murder-suspicion-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर गया युवक मिला मृत, पुलिस के लिए मुखबिरी का संदेह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर गया युवक मिला मृत, पुलिस के लिए मुखबिरी का संदेह
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: नर्मदा जयंती के दिन ओंकारेश्वर गए इंदौर के युवक मनीष भट्ट का शव नर्मदा नदी में हाथ-पैर बंधे मिलने से हत्या की आशंका गहरा गई है। पुलिस मुखबिरी को लेकर हत्या की संभावना जताई जा रही है और मंधाता थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मनीष भट्ट
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
नर्मदा जयंती के दिन ओंकारेश्वर गए इंदौर के एक युवक का शव शुक्रवार देर शाम नर्मदा नदी में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे पुलिस ने मामले को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें...
शादी टूटने पर युवती के न्यूड फोटो शौचालयों में चिपकाए, इंजीनियर बना विलेन
नर्मदा जयंती पर गया था ओंकारेश्वर
मृतक की पहचान तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपल्याहाना निवासी मनीष भट्ट के रूप में हुई है। मनीष नर्मदा जयंती के अवसर पर दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर स्नान करने गया था, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटा।
दोस्तों ने जानकारी से किया इनकार
परिजनों द्वारा संपर्क किए जाने पर उसके दोस्तों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार ने मनीष की तलाश शुरू की, लेकिन वह किन दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर गया था, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।
हाथ-पैर बंधे मिलने से हत्या की आशंका
शुक्रवार को मनीष का शव नर्मदा नदी में मिला। शव की हालत और हाथ-पैर बंधे होने से हत्या की आशंका गहराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मुखबिरी को लेकर संदेह
जानकारी के अनुसार मनीष भट्ट इंदौर के कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में था और पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। आशंका जताई जा रही है कि मुखबिर होने के शक में उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल मंधाता थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
शादी टूटने पर युवती के न्यूड फोटो शौचालयों में चिपकाए, इंजीनियर बना विलेन
विज्ञापन
विज्ञापन
नर्मदा जयंती पर गया था ओंकारेश्वर
मृतक की पहचान तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपल्याहाना निवासी मनीष भट्ट के रूप में हुई है। मनीष नर्मदा जयंती के अवसर पर दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर स्नान करने गया था, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं लौटा।
दोस्तों ने जानकारी से किया इनकार
परिजनों द्वारा संपर्क किए जाने पर उसके दोस्तों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार ने मनीष की तलाश शुरू की, लेकिन वह किन दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर गया था, इसकी स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।
हाथ-पैर बंधे मिलने से हत्या की आशंका
शुक्रवार को मनीष का शव नर्मदा नदी में मिला। शव की हालत और हाथ-पैर बंधे होने से हत्या की आशंका गहराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मुखबिरी को लेकर संदेह
जानकारी के अनुसार मनीष भट्ट इंदौर के कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में था और पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। आशंका जताई जा रही है कि मुखबिर होने के शक में उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल मंधाता थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X